Reported By: Nasir Gouri
,ग्वलियर : Notice to Congress MLA Mukesh Malhotra कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें लगतार बढ़ती जा रही है। अब हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक को नोटिस जारी किया है। बता दे की विधायक पर चुनावी हलफनामे में अपराधिक मामलों की जानकारी छुपाने का गंभीर आरोप है। अब इस पुरे मामले में हाईकोर्ट ने विधायक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दे की मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने पूर्व वनमंत्री रामनिवास रावत की याचिका पर विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा सहित 11 प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर 3 सप्ताह में जवाब मांगा है। अब याचिका पर सुनवाई मार्च में हो सकती है।
Notice to Congress MLA Mukesh Malhotra दरअसल पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। इसमें आरोप लगाया है कि विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा को एक अपराध में 6 महीने व एक में कोर्ट उठने, जुर्माना की सजा सुनाई गई है। दो अपराधों में चालान पेश होने के बाद आरोप तय हो चुके हैं। दो अपराध और दर्ज हैं, लेकिन सभी अपराधों की जानकारी चुनाव के शपथ पत्र में छिपा ली। शपथ पत्र में सजा की जानकारी नहीं दी है। आरोप तय होने की बात को भी छिपा लिया है। विधायक पर 6 अपराध दर्ज हैं, लेकिन झूठा शपथ पत्र पेश किया गया है। यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सीधा उल्लंघन है, इसलिए चुनाव को शून्य किया जाए। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के तर्क सुनने के बाद नोटिस जारी किए है।
Follow us on your favorite platform: