Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियर: Muslim Boy Convert Religion यहां से अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है। दरअसल एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती के साथ आर्य समाज में शादी की है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले दो साल से अफेयर चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने घर से भागकर शादी कर ली है। लेकिन इस शादी में पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब युवती का नहीं लड़के ने धर्म बदला है और हिंदू बनकर युवती के साथ शादी की है।
Muslim Boy Convert Religion दरअसल मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर का है, जहां रहने वाले विक्की उर्फ सलमान खान को पड़ोस में रहने वाली एकता परिहार के साथ के साथ शादी की है। बताया गया कि दोनों के बीच पिछले 4 साल से दोस्ती थी और दो साल पहले दोनों के बीच प्यार हो गया। बीते 13 सितंबर को दोनों ने घर से भागकर दिल्ली के आर्य समाज में जाकर शादी कर ली। शादी के बाद सलमान और एकता घर लौटे तो युवती के परिजनों ने सलमान पर हमला कर दिया।
एकता के परिजनों के हमले के बाद डरे एकता और सलमान ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने वेरिफिकेशन के बाद उनके शादी से जुड़े दस्तावेज चेक किए। वही दूसरी और हिन्दू लड़की के परिजनों ने भी थाने में मुस्लिम युवक के परिजनों द्वारा मारपीट की शिकायत की है। ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्षो पर क्रॉस FIR दर्ज की है।
खास बात यह है कि शरिया कानून के तहत हिन्दू लड़की को मुस्लिम धर्म अपनाना ही होता है, तभी शादी कबूल मानी जाती है। लेकिन हिन्दू लड़की ने मुस्लिम युवक के शादी के बाद हिन्दू बनने कि शर्त पर ही सात फेरे लिए थे। ऐसे में मुस्लिम युवक भी अपने प्यार के लिए हिन्दू बनने तैयार है। उसका कहना है कि सिर्फ औऱ सिर्फ उन्हें सुरक्षा चाहिए।
Follow us on your favorite platform: