ग्वालियर। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में तेज धूप निकल रही है, साथ ही साथ गर्म हवाएं भी चल रही है, जिसकी वजह से अप्रैल में ही लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव देखी जाएगी। मौसम में बदलाव के कारण कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इसी के साथ ही ग्वालियर और भोपाल में आज बादल छाने की संभावना जताई गई है।
दरअसल, ग्वालियर चंबल में मौसम का उतार-चढ़ाव के कारण दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया है। तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 22 डिग्री हो गया है। इसी के साथ ही आज अंचल में बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी और भिंड और मुरैना में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं भोपाल शहर की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में मौसम केंद्र ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ ही प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाने की संभावना है। बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने भोपाल सहित कई शहरों में बारिश की संभावना जताई है।
Gwalior Hit and Run : युवाओं के 2 पक्षों में…
3 hours ago