mp weather today hindi 24 may 2024 | मध्यप्रदेश आज का मौसम 26 मई | MP Weather Today: आज नौतपे का दूसरा दिन.. प्रचंड गर्मी के बीच तापमान 48 डिग्री के पार.. भीषण गर्मी से हाल-बेहाल

MP Weather Today: आज नौतपे का दूसरा दिन.. प्रचंड गर्मी के बीच तापमान 48 डिग्री के पार.. भीषण गर्मी से हाल-बेहाल

मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिन तक लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को जिले का तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिला। जिले का न्यूनतम तापमान 28 से 31 तो अधिकतम 40 से 43 दर्ज किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: May 26, 2024 / 07:02 AM IST
,
Published Date: May 26, 2024 7:02 am IST

भोपाल: शनिवार से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है और आसमान से बरसती आग से लोगों को हलाकान कर रखा है। आलम ये है कि दिन के 11 से पांच बजे के बीच के वक्त शहर की प्रमुख सड़कें खाली नजर आने लगी हैं। (mp weather today hindi 24 may 2024) लोग सिर्फ अपने जरूरी काम के लिए ही घर से निकलते हैं। वहीं, अधिकांश लोग अपने काम सुबह-सुबह या शाम होने पर निकल कर निपटा रहे हैं।

IPL Final 2024: आईपीएल का महा-मुकाबला आज.. चेन्नई में KKR और SRH के बीच होगी भिड़ंत.. देखें दोनों टीमों का संभावित 11

मध्यप्रदेश आज का मौसम 26 मई

नौतपा का दूसरा दिन यानि कि आज का दिन भी काफी गर्म रहने वाला है। शनिवार हो जहां जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम 31 डिग्री रहा। वहीं रविवार को यही तापमान तीन डिग्री उछलकर 46 डिग्री होने की संभावना है। ऐसे में यह रविवार आपको पसीना-पसीना करने वाला है। मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिन तक लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को जिले का तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिला। जिले का न्यूनतम तापमान 28 से 31 तो अधिकतम 40 से 43 दर्ज किया गया है।

#SarkarOnIBC24: चुनाव आयोग को ‘सुप्रीम’ राहत, SC ने मतदान के बीच आयोग को निर्देश देने से किया इनकार

जो चढ़ते दिन के मुताबिक, बढ़ता घटता रहा। रविवार को जिला अस्पताल में 885 मरीजों ने ओपीडी में आए , इनमें से अधिकतर मरीज पेट दर्द व डायरिया के मरीज आए। (mp weather today hindi 24 may 2024) डॉ. शांतनु निगम ने बताया कि इस समय गर्मी अपने चरम पर है, ऐसे में लोगों को बहुत अधिक सहूलियत बरतने की आवश्यकता है। जरा सी लापरवाही आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers