Reported By: Nasir Gouri
,ग्वालियर: Misbehave with Spa Girls अब तक आपने सुना होगा कि स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ, लेकिन क्या कभी ये बात सुनी या देखी है कि पुलिस खुद सेक्स सर्विस लेने स्पा सेंटर पहुंची है। जी हां मध्यप्रदेश पुलिस के तीन जवान सेक्स गर्ल की डिमांड लेकर स्पा सेंटर पहुंचे थे, लेकिन बात बनी नहीं। जब युवती ने साथ चलने से इंकार कर दिया तो जवानों ने खाकी का रौब दिखाना शुरू कर दिया और युवती के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। फिलहाल मामला सामने आने पर पुलिस ने तीनों आरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Misbehave with Spa Girls मिली जानकारी के अनसुार मामला ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है, जहां स्थित एक स्पा सेंटर में बुधवार को मुरैना पुलिस के तीन जवान पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने स्पा सेंटर में काम करने वाली एक युवतियों को साथ ले जाने की बात कही। लेकिन युवतियों ने साथ चलने से मना कर दिया, जिसके बाद तीनों आरक्षक बौखला गए और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे। स्पा सेंटर में आरक्षकों की हरकम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि तीनों जवान स्पा सेंटर में बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि तीनों आरक्षक बिना शर्ट से दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक अन्य वीडियो में स्पा सेंटर में एक युवती फोन पर बात करते हुए भी नजर आ रही है।
CM Dr Mohan Yadav News : सीएम डॉ यादव ने…
11 hours ago