Minister prabhuram’s shoes stolen: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कड़ी सुरक्षा के बीच सूबे के मंत्री प्रभु राम चौधरी के जूते चोरी हो गए। मंत्री चौधरी के साथ ये घटना तब घटी जब मंत्री शुक्रवार को ग्वालियर में स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की जयंती पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री माधव राव सिंधिया की 78वीं जन्म जयंती के मौके पर कल शुक्रवार को सिंधिया राजवंश की छत्री कटोराताल पर भजन संध्या आयोजित की गई।
Minister prabhuram’s shoes stolen: वीवीआईपी की मौजूदगी के चलते ग्वालियर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था छत्री परिसर में थी, इसके अलावा सभी मंत्रियों का सुरक्षा स्टाफ भी वहां मौजूद था। इस सबके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के जूते चोरी हो गए। मंत्री जी के जूते चोरी होने के बाद उनका स्टाफ जूते ढूंढने लग गया, करीब आधा सैकड़ा पुलिस कर्मी और कार्यकर्ता मंत्री जी के जूतों को खोजने में जुट गए।
Minister prabhuram’s shoes stolen: अपने जूतों के तलाशने के लिए मंत्री जी खुद नंगे पैर इधर उधर अपने जूते तलाशने लगे। लेकिन जब काफी देर तक जूतों का कोई सुराग नहीं मिला तो मंत्री जी हताश हो गए और नंगे पैर ही कार की तरफ जाने लगे। तभी किसी कार्यकर्ता ने एक जोड़ी दूसरे जूते लाकर दिए जो मंत्री जी ने पहने फिर रवाना हुए। उधर इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जताई बारिश और ओले गिरने की संभावना, जानें आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम का हाल
ये भी पढ़ें- साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर…जेल के अंदर से सामने आया सिसोदिया का मैसेज
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Suicide Attempt : खुद पर डीजल डालकर सुसाइड की…
13 hours ago