Malanpur councilor beat up employees for demanding toll tax
ग्वालियर। जिले के बरेठा मालनपुर टोल पर मालनपुर के पार्षद (Malanpur councilor Anil Gurjar) के द्वारा गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। पार्षद (Malanpur councilor Anil Gurjar) ने टोल प्लाजा के स्टाफ के साथ मारपीट कर अवैध वसूली की मांग की। इतना ही नहीं टोल टैक्स मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। पार्षद की हरकत का पता जैसे ही पुलिस को लगा तो पुलिस यहां पहुंची और आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर एफआइआर दर्ज की गई है।
दरअसल भिंड मालनपुर का पार्षद अनिल गुर्जर (Malanpur councilor Anil Gurjar) महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बरेठा टोल प्लाजा से गुजर रहा था। उसकी गाड़ी जैसे ही बैरियर पर रुकी तो कर्मचारियों ने उससे टोल टैक्स मांगा। वह गाड़ी से नीचे उतरा और खुद को पार्षद बताकर धमकाने लगा। इसके बाद भी जब कर्मचारी नहीं माने तो पार्षद (Malanpur councilor Anil Gurjar) ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर अवैध वसूली की मांग करना शुरू कर दी। टोल प्लाजा के मैनेजर ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और आराेपी पार्षद (Malanpur councilor Anil Gurjar) को हिरासत में लेकर थाने पर ले आई।
पार्षद (Malanpur councilor Anil Gurjar) के पास से लाइसेंसी रायफल भी बरामद हुई है, जिसे दिखाकर वह कर्मचारियों को धमका रहा था। पार्षद (Malanpur councilor Anil Gurjar) के द्वारा टोल प्लाजा के दफ्तर में धमकाने का भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पार्षद के द्वारा कर्मचारी के साथ बदतमीजी और मारपीट करते कैद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने पार्षद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। IBC24 से महेंद्र सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट