केजरीवाल की महारैली के ऐलान से डरी प्रदेश सरकार, इसलिए किया ऐसा काम, इस दिन होगी आप की रैली

Kejriwal relly in gwalior केजरीवाल की रैली को परमिशन नहीं मिलने पर सियासत तेज, अनुमति न मिलने पर प्रदेश सरकार पर बोला हमला

  •  
  • Publish Date - June 17, 2023 / 09:47 AM IST,
    Updated On - June 17, 2023 / 09:47 AM IST

Kejriwal relly in gwalior: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले सभई पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। और चुनावी मैदान में कूद गई है। इसी कड़ी में एमपी में अपनी जमीन तलाशने की जोर अजमाइश में लगी हुई है। बता दें पार्टी प्रमुख 25 जून को ग्वालियर से चुनावी शंखनाद करने जा रहे थे लेकिन परमिश न मिलने के कारण सियासी गलियारे महक उठे है।

Kejriwal relly in gwalior: केजरीवाल की रैली को परमिशन न मिलने पर सियासत तेज हो गई है। एमपी आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने अनुमति न मिलने पर प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है। रानी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आप की महारैली के ऐलान से डर गई है जिसके चलते परमिश नहीं दी गई। आम आदमी पार्टी सरकार की तानाशाही, साजिशों से डरने वाली नहीं है। आगे उन्होंन जानकारी देते हुए कहा कि अब 25 जून को होने वाली रैली 1 जुलाई को होगी।

ये भी पढ़ें- रहें सावधान! बनने जा रहा गुरु चांडाल योग, धनहानि के संकेत, इन 5 राशियों को रहना पड़ेगा सतर्क

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें