Invest MP Portal

Invest MP Portal: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में लॉन्च होगा इन्वेस्ट एमपी पोर्टल, सीएम मोहन यादव उद्योगपतियों से करेंगे वन टू वन चर्चा

Invest MP Portal: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में लॉन्च होगा इन्वेस्ट एमपी पोर्टल, सीएम मोहन यादव उद्योगपतियों से करेंगे वन टू वन चर्चा

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date: August 27, 2024 / 04:23 PM IST
,
Published Date: August 27, 2024 4:23 pm IST

Invest MP Portal: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ग्वालियर-चंबल अंचल के औद्योगिक विकास को नई गति देने के लिए कल देश-विदेश के उद्योगपति ग्वालियर आ रहे हैं। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर अंचल की 10 औद्योगिक इकाइयों सहित प्रदेश की 22 इकाईयों का वर्चुअल लोकार्पण ओर भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा इन्वेस्ट एमपी पोर्टल भी लांच करेंगे। कॉन्क्लेव में वन टू वन मीट सबसे अहम पहलू है, जिसे मुख्यमंत्री खुद करेगें।

Read More: Indore News in Hindi: मुख्यमंत्री को भुट्टा खिलाना महिला को पड़ा भारी, कट गई घर की बिजली, विद्युतकर्मी बोले- जिसने वादा किया है उनसे ठीक करवा लो

एमपी में उद्योगों के विकास के लिए बेहतर माहौल बन रहा है। पहले मार्च महीने में उज्जैन और जुलाई में जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के साथ ही कोयम्बटूर और बंगलौर ओर अब ग्वालियर में 28 अगस्त को रीजनल कॉन्क्लेव हो रही है। ग्वालियर में खाद्य प्र-संस्करण, टेक्सटाइल एवं गारमेंट उद्योग के साथ ही फुटवेयर एवं लैदर सेक्टर में निवेश की बात कही जा रही है। उद्योगपति ओर निवेशक ग्वालियर-चंबल अंचल में निवेश की संभावनाओं को सरकार तलाश रही है।

ये 4 कंपनियां… अदाणी ड्रोन में कर सकते हैं निवेश 

  1. अदाणी डिफेंस- उत्पाद: उन्नत ड्रोन, निगरानी प्रणाली। क्षमता: वार्षिक 500 उन्नत ड्रोन, 200 निगरानी प्रणालियां
  2. एजीआई ग्लासपैक- उत्पाद: कांच की बोतल, जार, फ्लैकन। क्षमता: रोजाना 1000 टन कांच का उत्पादन
  3. एलिक्सिर इंडस्ट्रीज- उत्पाद: मीडियम डेंसिटी फाइबर बोर्ड (एमडीएफ), लैमिनेट, वेनीयर। उत्पादन क्षमता: वार्षिक 2,50,000 क्यूबिक मीटर एमडीएफ।
  4. एसएसजी फर्निशिंग सॉल्यूशंस – उत्पाद: तकनीकी कपड़े, औद्योगिक फैब्रिक, रक्षा वस्त्र। क्षमता: वार्षिक 10 मिलियन मीटर तकनीकी कपड़ा।

साथ ही अडानी पोर्ट्स एवं एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध संचालक करन अडानी सहित रिलायंस इंडस्ट्रीज, एजीआइ ग्रीन पैक, एक्सेंचर इंडस्ट्रीज, प्राइम गोल्ड, ओएफवी टेक, बीआर ग्रुप, मार्बल विनायल्स व मॉर्डन टेक्नो कंपनियों के वरिष्ठ संचालक व अधिकारी कॉन्क्लेव में शामिल हों रहे है। वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग के सबसे व्यापिरयों के संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स का कहना है….. सरकार ने चंबल के उधोगों को पंख देने की कोशिश की है। जो एक मील का पत्थर सबित होगी।

Read More: Regional Industry Conclave in Gwalior: बेहद ऐतिहासिक होगी ग्वालियर में होने वाला रीजनल इन्वेस्टर कांक्लेव, 28 अगस्त से लगने जा रहा मेला 

ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में क्या-क्या होगा

  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व उद्यमी प्रदर्शनी सेक्टर देखने जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से वन टू वन बैठक करेंगे।
  • ग्वालियर पीसीबी क्लस्टर, स्टार्टअप सेक्टरों में अवसर व फुट वियर सेक्टर के अवसरों पर राउंड टेबल चर्चा होगी।
  • सेक्टोरल सेशन में एमएसएमई और निर्यात में अवसर, एक जिला एक उत्पाद सेक्टर पर फोकस, पर्यटन में अवसर पर भी सत्र होंगे।
  • अधिकारी मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर नाम से प्रजेंटेशन देंगे।

ट्रेड कमिश्नर व औद्योगिक प्रतिनिधि लेंगे भाग

कॉन्क्लेव में ट्रेड कमिश्नर व औद्योगिक प्रतिनिधि भाग लेने आ रहे हैं। इनमें जाम्बिया के सचिव आर्थिक व व्यापार आयरीन एकॉम्बेलवा अपूलेनी व सचिव प्रेस – पर्यटन मिस्टर बेनी मुंडांडो, टोंगो के मिशन अटैची वियायो मेंडेली, कोस्टारिका की मुख्य डिप्लोमेटिक एग्रीमेंट सोफिया सालस मोंगे, मैक्सिको के आर्थिक और वाणिज्यिक मामलों के अधिकारी रिकार्डो डेनियल डेलगार्डो मुनोज व खारलो मारियो क्यूनोनेज, नीदरलैंड की ट्रेड कमिश्नर प्रिया एवं कनाडा के रवि तिवारी शामिल हैं।

Read More: Kareena Kapoor Book Controversy: ‘Pregnancy Bible’ पर HC से मिले नोटिस पर करीना कपूर खान ने दिया जवाब, इस बात पर जताई आपत्ति 

दिग्गज मंत्री और नेता रहेंगे मौजूद

ग्वालियर की रीजनल कॉन्क्लेव में केन्द्रीय दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल, तुलसीराम सिलावट, चेतन कुमार कश्यप, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, करन सिंह वर्मा, रामनिवास रावत, एदल सिंह कंषाना, गोविंद सिंह राजपूत व राकेश शुक्ला मौजूद रहेंगे। कुल मिलाकर देखा जाएं… तो ग्वालियर में इस कॉन्कलेव के जरिए। चंबल के उघोगों को बूस्ट करने के लिए एक नया महौल दे रही है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना के मुताबिक, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उघोगोंपतियों की सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए है। 3 हजार से ज्यादा जवान ओर ग्वालियर-चंबल संभाग के पुलिस के बड़े आधिकारी भी मौजूद रहेगें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers