Imarti Devi: पूर्व मंत्री इमरती देवी ने जताई लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा, कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कही ये बात |

Imarti Devi: पूर्व मंत्री इमरती देवी ने जताई लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा, कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कही ये बात

Imarti Devi: पूर्व मंत्री इमरती देवी ने जताई लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा, कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कही ये बात

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date: February 3, 2024 / 06:10 PM IST
,
Published Date: February 3, 2024 6:10 pm IST

ग्वालियर। Imarti Devi:  केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इमरती देवी ने कहा कि, पार्टी जिस SC सीट से चुनव लड़ने के लिए कहेगी मैं चुनाव लड़ लूंगी। यदि महाराज सिंधिया जी ग्वालियर लोक सभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वो टिकट वापस कर देंगी और अपने महाराज के लिए प्रचार करेंगी। बता दें कि बयानबाजी को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली केंद्रीय मंत्री सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ख़त्म हो चुकी है। वहां भगदड़ है बीजेपी मजबूत है इसलिए लोग जुड़ रहे हैं।

Read More: Datia Firing: बदमाशों के हौसले हुए बुलंद, बेखौफ होकर गोलीबारी करते युवकों का वीडियो हुआ वायरल, मामले में पुलिस ने कही ये बात

उन्होंने दावा किया कि जिस दिन महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जायेंगे उस दिन वहां 10 हजार कांग्रेस नेता- कार्यकर्ता बीजेपी ज्वाइन करेंगे। डबरा में भी बहुत से लोग कांग्रेस छोड़ने के लिए तैयार बैठे हैं। लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर इमरती देवी ने कहा कि वह राजनीति में हैं तो क्यों नहीं चुनाव लड़ना चाहेंगी, लेकिन जहां एससी सीट होगी वहां से वो लड़ेंगी।

Read More: Cervical Cancer Vaccine: किस उम्र में लगवाना चाहिए सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन? यहां जानें हर सवालों का जवाब 

Imarti Devi: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश की जिस एससी सीट से टिकट देगी वह चुनाव लड़ेंगी। सिंधिया के लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग के सवाल पर इमरती देवी ने कहा कि मैं भी चाहती हूं कि महाराज( सिंधिया) ग्वालियर लोक सभा सीट से चुनाव मैदान में उतरें। यदि वो चुनाव लड़ते हैं तो मुझे यदि पार्टी टिकट भी देती है तो मैं उसे लौटा दूंगी और महाराज के लिए काम करूंगी क्योंकि कि हम तो उनके कार्यकर्ता हैं, सेवक हैं,सिपाही हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers