ग्वालियर : मध्यप्रदेश के चर्चित और बेबाक तरीके से अपनी बातें रखने वाले आईएएस अफसर नियाज खान ने बॉलीवुड पर जमकर हमला बोला है। (IAS Niyaz Khan on Bollywood) उन्होंने बॉलीवुड को पाप की गठरी बताया है, साथ ही इसके बहिष्कार की भी अपील की है।
नियाज खान ग्वालियर शहर में ब्राह्मणों से संवाद करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश को पाकिस्तान और चीन से उतना खतरा नहीं है जितना बॉलीवुड से है। यह पाप कि गठरी है, इसलिए इनका बहिष्कार होना चाहिए। नियाज खान ने बताया कि खुद इस्लाम भी इसके खिलाफ है। हमें बॉलीवुड का बहिष्कार करना होगा तभी हमारी संस्कृति बच सकती है।
Satna News: शादीशुदा महिला के साथ हुआ ऐसा कांड, रोते हुए पहुंची थाने, फिर…
नियाज खान ने कहा कि उन्होंने ब्राह्मणों को भी नसीहत दी है कि वे नाच गाना क्यों कर रहे है? जिस काम के लिए ब्रह्मा ने तुम्हे उतारा है वो काम करों। (IAS Niyaz Khan on Bollywood) अफसर खान ने बताया कि उनके ट्वीट पर पॉजिटिव और नेगेटिव ट्वीट दोनों ही तरह के ट्विट्स आते है, निगेटिव ट्वीट करने वाले आधा अधूरा ज्ञान देते है। नियाज खान ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह अब जुलाई से ब्राहम्ण-2 किताब पर काम करने वालें है। डेढ़ साल बाद यह किताब सामने आएगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Dr Mohan Yadav News : स्वामित्व योजना में 46…
9 hours agoFace To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
9 hours ago