ग्वालियर (मप्र), 15 दिसंबर (भाषा) कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण का लक्ष्य पूरा न होने पर ग्वालियर के जिलाधिकारी कौशलैंन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जमकर हड़काया और कहा कि ‘यदि एक भी व्यक्ति छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा।’
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
उन्होंने उनसे कहा कि चाहे खेत में जाओ, आदमी के पैर पकड़ो या उनके घर जाकर 24 घंटे बैठो, लेकिन टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होना चाहिए।
पढ़ें- इलियाना डिक्रूज ने पानी में लगाई आग.. 35 की उम्र में भी बोल्डनेस ने बढ़ाया पारा.. वीडियो वायरल
भितरवार तहसील में अफसरों और कर्मचारियों की बैठक में मंगलवार को जिलाधिकारी सिंह के सामने यह तथ्य आया कि कोविड-19 रोधी टीकाकरण लगाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो रहा है।
पढ़ें- मंत्रिमंडल की यूपीआई, रूपे डेबिट कार्ड से लेनदेन पर 1,300 करोड़ रुपये का ‘शुल्क’ लौटाने की मंजूरी
इस पर सिंह नाराज हो गए और उन्होंने कहा, ‘‘चाहे खेत में जाओ, आदमी के पैर पकड़ो, घर जाकर 24 घंटे बैठो, लेकिन टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होना चाहिए। एक भी टीका व्यक्ति छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा।’’ बैठक में दी गई सिंह की इस चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
पढ़ें- Electric Cruiser Bike: देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक होगी.. सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 250 किमी
वीडियो वायरल होने के बाद सिंह ने मीडिया से कहा, ‘‘सरकारी अमला मामले को गंभीरता नहीं समझ रहा है, इसलिए चेतावनी दी गई है और यदि लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो बर्खास्तगी एवं निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।’’