भोपाल: Husband kidnapped wife’s lover दिनदहाड़े युवक का अपहरण कर बदमाश फरार हो गए हैं। पुलिस नाकाबंदी कर ग्वालियर नंबर की अर्टिका कार ट्रेस करने में जुटी है। यह कोलार थाना क्षेत्र के सर्वधर्म के पास की घटना बताई जा रही है।
इसी बीच आरोपी राजगढ़ में पीड़ित युवक को छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने राजगढ़ से किराए पर अर्टिका टैक्सी हायर की थी। फरार अपहरणकर्ता आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें रवाना की गई है।
Husband kidnapped wife’s lover मामले में इस बात का खुलासा हुआ है कि दिनदहाड़े हुए युवक के अपहरण के पीछे प्रेम कहानी छिपी हुई है। राजगढ़ निवासी अपहरण करने वाले आरोपी की पत्नी की करीब 7-8 माह पहले प्रेम कहानी शुरू हुई थी। अपहरण करने वाले आरोपी ने पत्नी को चैलेंज किया था। प्रेमी से दूर हो जाओ नहीं तो उसको पकड़कर उसका प्राइवेट पार्ट काट दूंगा।
पीड़ित युवक हेमराज दामखेड़ा खाटू श्याम मंदिर के पास रहने वाला है। हैरान-परेशान आरोपी की पत्नी ने कोलार थाने पहुंच बताई पूरी व्यथा है।
read more: स्वास्थ्य अधिकारी परीक्षा मामले में पुलिस का खुलासा, परीक्षार्थी से 4-5 लाख रुपये वसूलता था माफिया