Recitation of Hanuman Chalisa for Shivraj: ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम फेस को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल जाएगा। शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद नए सीएम का ऐलान होगा।
Recitation of Hanuman Chalisa for Shivraj: बता दें कि बीजेपी ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे। बीजेपी के सभी विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं। हालांकि बता दें कि शिवराज सिंह को फिर सीएम बनाने की बातें भी तेजी से रानीतिक गलियारों चल रही हैं। बीजेपी एक बार फिर शिवराज सिंह को एमपी की कमान सौंप सकती है। फिलहाल सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हैं।
Recitation of Hanuman Chalisa for Shivraj: लेकिन एमपी में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की मांग जनता द्वारा की जा रही है। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान पांचवी बार मुख्यमंत्री बने ऐसी मनोकामना को लेकर आज चौड़े के हनुमान मंदिर ग्वालियर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर गंगा परिवार के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ जन समाजसेवी प्रमुख समाज बंधु उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- BJP Core Group Baithak: विधायक दल की बैठक से पहले होगी कोर ग्रुप की बैठक, पर्यवेक्षक सहित ये लोग होंगे शामिल
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुरैना में दलित महिला और उसकी बेटी को बेरहमी से…
14 hours ago