Kartikey Mandir Gwalior: ग्वालियर। देशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा करा पर्व मनाया जा रहा है। भक्त सुबह-सुबह नदियों में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे। वहीं, मंदिरों में भी भारी भीड़ उमड़ रही रहै। इसी बीच ग्वालियर में स्थित 400 साल प्राचीन कार्तिकेय मंदिर के पट आज खोले गए। इस मंदिर की खास बात ये है कि, यह साल में सिर्फ एक दिन कार्तिक पूर्णिमा को खुलता है।
जीवाजीगंज मार्ग हनुमान चौराहे के पास स्थित भगवान कार्तिकेय के मंदिर आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर के पट खोलने के बाद पूजन अभिषेक शुरू हुआ। बता दें कि यह देश का इकलौता मंदिर है, जहां कार्तिकेय के साथ गंगा-यमुना-सरस्वती की त्रिवेणी मूर्ति स्थापित की गई है।
मान्यता है कि,गणेश जी के प्रथम पूज्य देव बनने के बाद कार्तिकेय नाराज हो गए थे और किसी को दर्शन न देने की सौगंध खा ली, लेकिन माता पार्वती के समझाने पर भगवान कार्तिकेय साल में एक बार अपने जन्मदिन के मौके कार्तिक पूर्णिमा पर दर्शन देने के लिए राज़ी हुए। यही वजह है कि ग्वालियर का ये मंदिर कार्तिक पूर्णिमा पर ही खुलता है। एक अंधविश्वास ये भी है कि पूर्णिमा के अलावा अन्य दिन कार्तिकेय भगवान दर्शन करने वाली महिलाएं विधवा हो जाती हैं और दर्शन करने वाला पुरुष 7 जन्मों तक नरक में जाता है।
Follow us on your favorite platform:
Who Is Deeksha Sahu: 10 साल तक किया स्ट्रगल, अब…
2 hours ago