Gujarat Weathar Update
Gwalior Weather Update : ग्वालियर। गुजरात-राजस्थान में भारी तबाही मचा चुका बिपरजॉय तूफान मध्यप्रदेश में 22 जून तक एक्टिव रहेगा। अगले दो दिन ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश हो सकती है। भोपाल और उज्जैन संभाग भी भीगेंगे। इन चारों संभाग के जिले राजस्थान से जुड़े हैं। यहां आंधी की रफ्तार 60Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा भी रह सकती है। अगले चार दिन प्रदेशभर में मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा। तो वही ग्वालियर चंबल संभाग में सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया है।
Gwalior Weather Update : मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 19 और 20 जून को ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज आंधी के साथ भारी बारिश भी हो सकती है। गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां में हेवी रेन होने का अनुमान है। टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा-सतना में भी 20-21 को तेज बारिश होगी। हालांकि, तूफान का कम दवाब है। गुजरात या राजस्थान जैसे हालात यहां नहीं बनेंगे। तूफान का इन जिलों में असर….!
मौसम विभाग के अनुसार, बिपरजॉय तूफान का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के चार संभाग भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में देखने को मिलेगा। ऐसे में भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर, रतलाम, मंदसौर और नीमच में बारिश होगी। वहीं, 50 किमी या इससे ज्यादा रफ्तार से आंधी चल सकती है।