Reported By: Nasir Gouri
, Modified Date: August 28, 2024 / 02:19 PM IST, Published Date : August 28, 2024/2:19 pm ISTGwalior Regional Industries Conclave: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव का शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कुमार मौजूद रहे। साथ ही देश-विदेश के करीब 3500 अतिथि भी शामिल हुए।
बता दें कि ग्वालियर की रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में संभाग के व्हाइट स्टोन पर भी फोकस रहेगा। यहां का पत्थर विदेश में एक्सपोर्ट होता है, ऐसे में मध्य प्रदेश शासन के एडिशनल सेक्रेटरी अनुराग चौधरी का कहना है कि, ग्वालियर के सफेद पत्थर को एक्सपोर्ट पर बहुत सी संभावना है और इस इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में इस पत्थर के निर्यात को लेकर भी फोकस रहेगा।
इस कांक्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव “इन्वेस्ट एमपी” पोर्टल का लांच भी करेंगे, जिसमें प्रदर्शनी सेक्टर में स्टॉल, राउण्ड टेबल पर भी चर्चा होगी। मध्यप्रदेश में निवेश के अवसर” पर प्रेजेंटेशन दिया जायेगा। इस दौरान अडानी पोर्ट्स एवं एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध संचालक करन अडानी सहित रिलायंस इंडस्ट्रीज, एजीआइ ग्रीन पैक, एक्सेंचर इंडस्ट्रीज, प्राइम गोल्ड, ओएफवी टेक, बीआर ग्रुप, मार्बल विनायल्स व मॉर्डन टेक्नो कंपनियों के वरिष्ठ संचालक व अधिकारी कॉन्क्लेव में शामिल हों रहे है। वहीं ग्वालियर-चंबल संभाग के सबसे व्यापिरयों के संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स का कहना है कि, सरकार ने चंबल के उधोगों को पंख देने की कोशिश की है। जो एक मील का पत्थर सबित होगी।
Murder News: बेटे ने अपनी ही पिता को उतारा मौत…
2 hours ago