Gwalior News: Girl Beats Engineer with Slippers in Rest House for Teasing Him, Watch Video

Gwalior News: अस्मत पर आई बात तो रणचंडी बनी युवती! नौकरी का झांसा देकर ये काम करना चाहता था सब इंजीनियर, चप्पलों से की पिटाई

अस्मत पर आई बात तो रणचंडी बनी युवती! नौकरी का झांसा देकर ये काम करना चाहता था सब इंजीनियर, Gwalior News: Girl Beats Engineer with Slippers in Rest House for Teasing Him, Watch Video

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2024 / 11:23 AM IST
,
Published Date: December 9, 2024 9:16 am IST

ग्वालियरः Girl Beats Engineer with Slippers  मध्यप्रदेश के ग्वालियर में युवती के साथ अश्लील हरकत करना PWD के एक सब इंजीनियर को महंगा पड़ गया। युवती ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि सब इंजीनियर ने युवती को नौकरी दिलाने के बहाने अपने रेस्ट हाउस में बुलाया था। इसी दौरान उसने युवती के साथ अश्लील हरकत करने लगा। इसके बाद युवती ने उसकी पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : Petrol Price Latest News Today: पेट्रोल 92 और डीजल 88 रुपए लीटर, आम जनता को मिली बड़ी राहत, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद हुआ सस्ता!

Girl Beats Engineer with Slippers  मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला डबरा सिटी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग का सब इंजीनियर युवती को काफी दिनों से नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था और इसी बहाने सब इंजीनियर ने युवती को डबरा सीटी थाना क्षेत्र के शासकीय रेस्ट हाउस में बुलाया। यहां वह युवती से गलत संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान युवती ने सब इंजीनियर की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

Read More : Bigg Boss 18 Nomination Special: आज नॉमिनेशन टास्क में दिखेगी दगाबाजी.. अविनाश और शिल्पा विवियन की पीठ पर घोपेंगे खंजर! देखें वीडियो 

वीडियो में युवती कह रही है कि वह उस व्यक्ति को भाई मानती थी और उसने तो गलत फायदा उठाना चाहा, उसका जीवन बर्बाद कर दिया। वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा है और युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers