Reported By: Nasir Gouri
, Modified Date: February 9, 2024 / 12:50 PM IST, Published Date : February 9, 2024/12:50 pm ISTग्वालियर।Gwalior News: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने मंदिरों-मस्जिदों से तेज आवाज वाले लाउड स्पीकर हटवा दिए हैं, लेकिन मैरिज गार्डनों में कान फाड़ने वाले डीजे अभी भी लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं। ताजा मामला ग्वालियर का है जहां, एक मंदिर का पुजारी और भक्त भगवान का ध्यान इसलिए नहीं कर पा रहे है, क्योंकि पास में एक नहीं दो नही बल्कि आधा दर्जन मैरिज गार्डन है। जिसके कारण वो मंदिर में पूजा नहीं कर पा रहे है।
Gwalior News: हांलकि इस मामले को लेकर उन्होनें हर प्लेटफार्म पर अपनी आवाज बुंलद की है। बावजूद इसके कोई हल नहीं निकाला गया है। ऐसे में वो सीएम डॉक्टर मोहन यादव से कह रहे हैं कि आप महाकाल के भक्त हैं और शिव के भी, फिर क्यों मुझे मंदिर में शिव की आरधान नहीं करने दी जा रही है। वहीं ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह का कहना है कि मैरिज गार्डन और डीजे वालों को हिदायत दी गयी है अगर वो आदत नहीं सुधारेगें तो गार्डनों को सील कर दिया जाएगा।
Shajapur News : कुएं में पड़ा मिला मां बेटी का…
4 hours agoShajapur News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से…
6 hours ago