Reported By: Nasir Gouri
, Modified Date: January 24, 2024 / 03:19 PM IST, Published Date : January 24, 2024/3:19 pm ISTग्वालियर।Gwalior News: ग्वालियर चंबल में सर्दी अब जानलेवा होने लगी है। सर्दी के इस सीजन में रेलवे स्टेशन पर 23 दिनों में चौथी मौत हार्ट अटैक से हुई। वहीं घने कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन बिगड़ा हुआ है। मंगलवार को केरला एक्सप्रेस के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर बैठे-बैठे कन्याकुमारी के रहने वाले यात्री सतीश बाबू की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह ट्रेन 11 घंटे देरी से ग्वालियर पहुंची। जहां 56 साल के सतीश 5 घंटे से नई दिल्ली से आने वाली केरला एक्सप्रेस के इंतजार में स्टेशन पर बैठे थे। रात 12.बजे आने वाली ये ट्रेन मंगलवार को सुबह 7 बजे तक नहीं पहुंची थी। इस दौरान सतीश अचेत हो गए।
Gwalior News: इसकी सूचना मिलते ही स्टेशन परिसर में खड़ी एम्बुलेंस यात्री को लेकर जेएएच रवाना हो गई। यहां डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि यात्री की मौत संभवत: हार्ट अटैक से हुई है। वहीं कड़ाके की सर्दी के कारण हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक के मरीज बढ़ गए हैं। जेएएच के कार्डियोलॉजी और बीआईएमआर में हार्ट अटैक से 54 मरीजों की मौत हो गई। इस बार सर्दी में मरने वालों में 25 से लेकर 45 साल तक के 26% की मौत हार्ट अटैक से हुई है। न्यूरोलॉजी और बीआईएमआर में 23 दिनों में ब्रेन अटैक से 46 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 28% युवा हैं।
Morena News : खेत में तार फेंसिंग को लेकर दो…
4 hours ago