Zehar dekar puppies ko mara: ग्वालियर। इन दिनों बेजुवानों के साथ क्रूरता के मामले बढ़ते जा रहे है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बार फिर हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां नन्हे स्ट्रीट डॉग्स के साथ बेरहमी की गई है। इतना ही नहीं कुत्ते के बच्चों को रोटी में जहर देकर मार डाला। मामला मुरार थाने के CP कॉलोनी की है।
Zehar dekar puppies ko mara: इस घटना की जानकारी कॉलोनीवासियों ने पुलिस को दी। स्थानीय निवासियों ने जहर देकर मारने का संदेह जताया है। बताया जा रहा है कि 3 पपीज को रोटी में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया गया। वहीं घटना स्थल पर मृत पड़े पिल्लों को बोरे में भरकर हटाया गया। फिलहाल इस तरह की क्रूरता किसने की है इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- जुकरबर्ग ने किया ऐलान! Facebok और Instagram की इस सुविधा के लिए लगेगा पैसा, इतना देना होगा शुल्क
ये भी पढ़ें- चाहते है ज्यादा पेंशन का लाभ, तो आज ही करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया, इन्हें होगा फायदा
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें