Reported By: Nasir Gouri
, Modified Date: September 11, 2024 / 05:47 PM IST, Published Date : September 11, 2024/5:47 pm ISTग्वालियर। Gwalior Fraud News: ग्वालियर में जमीन के नाम पर दर्जन भर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया हैं। फरियादी इकट्ठा होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय गुहार लगाने पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरअसल, ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में आने वाले भदरौली गांव के पास एक जमीन का सौदा राजकुमार पवैया सहित 4 लोगों ने मिलकर किया था।
बताया गया कि, जमीन का सौदा राजकुमार पवैया के हजीरा स्थित कार्यालय पर किया गया कार्यालय में मौजूद राजकुमार पवैया और 3 अन्य साथियों के सामने 1 करोड़ 78 लाख से अधिक का लेनदेन किया गया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
Gwalior Fraud News: वहीं शिकायत करने पहुँचे लोगों का कहना है कि जिस जमीन को हमे बेचा गया हैं उस जमीन का भू स्वामी कोई और है और रजिस्ट्री किसी और के द्वारा कराई गई है। जिससे परेशानी हो रही हैं, काफी समय से अब न ही पैसे दे रहे हैं और ना ही सही जमीन की रजिस्ट्री कर रहे हैं। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में संबंधित थाने महाराजपुरा को जांच कर कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।
Man Heart Attack On Liquor Shop: शराब की दुकान पर…
11 hours agoभोपाल गैस त्रासदी : जीवित बचे लोगों की अगली पीढ़ी…
17 hours agoमप्र के एक गांव में झगड़े के बाद पिता ने…
17 hours ago