Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,ग्वालियर।Gwalior Crime News: ग्वालियर में पिता के फंड के पैसों को लेकर सगे बड़े भाई की छोटे भाई ने घर के अंदर मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस की जांच और पीएम रिपोर्ट में 7 दिन के बाद इस बात का खुलासा हुआ है। छोटे भाई ने हत्या करने के बाद गायब हो गया। कुछ घंटे बाद वापस आकर उसने सीन ऑफ क्राइम को बदला और हत्या को हादसा बनाने की कहानी रची। फिर पुलिस को बुलाकर झूठी कहानी सुनाई। लेकिन उसकी झूठी कहानी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, कंपू थाना क्षेत्र के टापू वाला मोहल्ला में देर रात धर्मेन्द्र कुशवाह को उसके सगे छोटे भाई जसवंत ने मार डाला था। जसवंत पेशे से गाड़ी मिस्त्री और धर्मेन्द्र कम्प्यूटर ऑपरेटर था।
बताया गया कि घटना की रात धर्मेन्द्र की ससुराल में शादी थी। इसलिए पत्नी बच्चे वहां गए हुए थे। घर में धर्मेन्द्र अकेला था। उस दौरान जसवंत से उसका विवाद हुआ। धर्मेन्द्र नशे की हालत में था। जसवंत ने उसे जमीन पर पटक कर मारपीट की फिर उसका गला दबा दिया। भाई के कत्ल के बाद पुलिस को कहानी सुनाई कि धर्मेन्द्र नशे में गिरा है। अंदरूनी गहरी चोट लगने से उसकी मौत हुई है। लेकिन पुलिस की नजर में मामला संदिग्ध लगा। जिसके बाद जसवंत को दबोचा तो पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या करने के बाद उसने प्लान बनाया था कि नशे में गिरकर मौत की कहानी सब को सुनाएगा। धर्मेन्द्र के शरीर पर ऊपरी चोट नहीं थी। इसलिए किसी को शक नहीं हुआ।
Gwalior Crime News: अपनी कहानी के मुताबिक जसवंत ने धर्मेन्द्र की लाश को जमीन से उठाकर पंलग पर लिटाया। फिर सुबह उसकी लाश सबसे पहले देखना बताकर मौत का हल्ला मचाया और पुलिस को मौके पर बुलाया था। फिर उसने राज खोला कि पिता बीमार है उन्हें फंड का करीब 35-40 लाख रुपया मिलना था। धर्मेन्द्र उसमें हिस्सा मांगता था। इसलिए उससे खुन्नस थी। इसलिए जसवंत ने धर्मेन्द्र काकत्ल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर भाई की हत्या के मामले में आरोपी जसवंत को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
5 hours ago