Girl Dancing in Collectorate: इस जिले के कलेक्टोरेट परिसर में रील्स बाजी.. जमकर लगाएं ठुमके, बनाया Video.. लोगों ने उठायें सवाल, आप ही देखें

दरअसल काले रंग की साड़ी पहनी हुई इस महिला ने अपने रील्स के लिए जो जगह चुनी हैं वह काफी अनोखा हैं। यह महिला किसी मशहूर इमारत या किसी टूरिस्ट प्लेस पर नहीं बल्कि ग्वालियर के जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर पर ठुमके लगा रही है।

  •  
  • Publish Date - July 12, 2024 / 06:11 PM IST,
    Updated On - July 12, 2024 / 06:12 PM IST

This browser does not support the video element.

 

Girl Dancing Video in Gwalior Collectorate Campus: ग्वालियर: मोबाइल और इंटरनेट के ज़माने में अब हर कोई अपना अनोखे अंदाज में वीडियों बनाने में जुटा है। अगर अंदाज ख़ास न भी हो तो कोशिश होती है कि मौक़ा और जगह खास हो। एक इसी तरह का वीडियों यानी इंस्टा रील्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। हालांकि अब लोग उनके इस डांस पर सवाल उठाने लगे है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को लेकर बड़ा अपडेट..! महिला मंडल में होने वाली है नए मेहमान की एंट्री, वर्षों का इंतजार होगा खत्म.. 

Girl Dancing Video in Gwalior Collectorate Campus: दरअसल काले रंग की साड़ी पहनी हुई इस महिला ने अपने रील्स के लिए जो जगह चुनी हैं वह काफी अनोखा हैं। यह महिला किसी मशहूर इमारत या किसी टूरिस्ट प्लेस पर नहीं बल्कि ग्वालियर के जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर पर ठुमके लगा रही है। बताया जा रहा हैं कि इस पूरे हरकत की शिकायत भी की गई है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरी कोशिश पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है। आप भी देखें यह वीडियो…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp