Jaibhan Singh Pawaiya statement on Congress: ग्वालियर। राम मंदिर आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक जयभान सिंह पवैया आज अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं कार सेवकों के सम्मान में मंच से जयभान सिंह पवैया भावुक हुए और बोले कि लाखों लोगों की भावनाओं के पुष्प लेकर राम लला के चरणों में चढ़ाने जा रहा हूं। ग्वालियर चंबल के कारसेवकों ने रामकाज के लिए बहुत शहादत दी।
वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पहले कहते थे चिट्टी नहीं आयी है, अब कहते किसी ओर दिन जाएंगे। कांग्रेस ने तो रामलाल के मंदिर को रोकने के काम किया है। वकीलों के कचहरी में खड़ा किया।
कोप भवन में बैठे लोग मातम मानएंगे, लेकिन ये अच्छा नही सबको जाना चाहिए। सोनिया गांधी तो नही जाएंगी। तुम कांग्रेसी हिंदुओं तुम्हें राम की सौगंध है। अपने घर में पांच दीपक जलाना, नहीं जलाआगों तो घर में बगावत हो जाएंगी।
Jaibhan Singh Pawaiya statement on Congress: जिनको निमंत्रण दिया गया है। उनको उस सौभाग्य को स्वीकार करना चाहिए था। लेकिन उन लोगों का अभागापन हम कैसे दूर करें। जिन्होंने रामलला के न्यौता को ही ठुकरा दिया और इसलिए कभी कभी लगता है कि मंथरा तो मर ही गई है। मगर मंथरा की आत्मा भारत में अभी भी जिंदा है। जयभान सिंह पवैया ने महाराज बाड़ा स्थित हुनमान जी मंदिर पर सपत्नीक समेत अयोध्या के लिए रवाना हुए।
Face To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
3 hours ago