ग्वालियर/डबरा। शहर के डबरा मीट मार्केट में बदमाशों ने दतिया जिला बड़ौनी थाने की पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक आरक्षक गोली लगने से बाल-बाल बच गया। पुलिस टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई। बदमाश हथियार लहराते हुए रेलवे क्रासिंग पार कर भाग निकले।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम इन बदमाशों को फायरिंग की अन्य वारदात में गिरफ्तार करने आई थी। हवलदार रामसेवक ने डबरा थाने में बदमाशों पर पुलिस टीम पर फायरिंग करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने की एफआइआर कराई है। दरअसल, आरोपी देशराज रावत निवासी रावकलां और उसके साथियों ने बीते दिनों दतिया बड़ौनी के एक गांव में अन्नू अहिरवार के घर में घुसकर मारपीट की थी और फायर किए थे। बड़ौनी थाना पुलिस ने देशराज और उसके साथियों पर हत्या का प्रयास और एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज किया था। जिसकी खबर पुलिस को मिली कि आरोपित डबरा में हैं।
बड़ौनी पुलिस की टीम डबरा आई। आरोपियों की लोकेशन मीट मार्केट में मिली। पुलिस टीम यहां पहुंची तो आरोपियो ने पुलिस को देखकर गोली चला दी। फिलहाल आरोपियों के भाग जाने के बाद बड़ौनी पुलिस ने सिटी डबरा थाना पहुंचकर शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई। वही पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भोपाल में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान पथराव…
2 hours agoRape With Two Sisters : दो दोस्तों ने सगी बहनों…
2 hours ago