MP Nursing Ghotala: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले के बाद मोहन सरकार सख्त होती नजर आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक नर्सिंग कॉलेज के बाद b.Ed कॉलेज पर बड़ी कार्रवाई की गई। 6 फर्जी b.Ed, डीएड कॉलेज के संचालकों पर FIR भी दर्ज की गई है। बता दें कि एसटीएफ टीम ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज की।
– अंजुमन कॉलेज आफ एजुकेशन दतिया
– प्राशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मुंगावली अशोक नगर
– सिटी पब्लिक कॉलेज, अशोक नगर
– मां सरस्वती शिक्षा महाविधालय, श्योपुर
– प्रताप कॉलेज आफ एजुकेशन, बडौदा, श्योपुर
– आइडियल कॉलेज ग्वालियर
MP Nursing Ghotala: वहीं बताया जा रहा है कि इन छह कॉलेजों के संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मान्यता ली थी।