Gwalior Farzi Teacher: ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में फर्जी संविदा शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज ग्वालियर की भितरवार थाना पुलिस ने 8 संविदा शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ये एफआईआर आरटीआई एक्टिवस्टि गौरीशंकर राजपूत की शिकायत पर एफआईआर की गयी है। जिसमें कहा गया था। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर संविदा शिक्षक की नौकरी पा ली थी।
Gwalior Farzi Teacher: बता दें यह सभी जनपद पंचायत में भितरवार क्षेत्र में कार्यरत थे। साथ ही ये मामला साल 2007-08 की शिक्षक भर्ती से जुड़ा हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है की इस फर्जीभाड़े मे दो भाई बहनो के खिलाफ भि मामला दर्ज हुआ है। यह सभी जनपद पंचायत भितरवार क्षेत्र में पदस्थ थे। आपको बता दें कि आरटीआई एक्टिविस्ट गौरीशंकर राजपूत एक तथ्यात्मक शिकायत की गई थी। जिसमें जनपद पंचायत भितरवार में पदस्थ शिक्षा कर्मियों द्वारा फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेजों की संरचना कर शासकीय सेवा का लाभ लेने का जिक्र किया गया था।
Gwalior Farzi Teacher: पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच की तो जांच में तथ्य सही पाए गए। सबसे बड़ी बात यह है कि आरटीआई एक्टिविस्ट ने उन फर्जी अंकसूचियों की तथ्यात्मकता भी प्रशासन के सामने उजागर की जिसमें किसी ने मुरैना से अपनी अंक सूची लगाई थी। तो किसी ने नरसिंहपुर से पढ़ाई करना बताया था। वहीं कुछ लोगों की अंक सूचियां जिस संस्थान की बताई थी। उस संस्थान में उनका नाम ही दर्ज नहीं पाया गया। पुलिस ने भी सारे तथ्यों का सत्यापन किया तो स्पष्ट हुआ कि यह लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शासकीय सेवा का लाभ ले रहे हैं।
Gwalior Farzi Teacher: जिसके बाद आज भितरवार पुलिस ने मामले में आठ शिक्षकों जिनमें कृष्ण पाल, धर्मेंद्र यादव, भगवत शरण शर्मा, सतीश रजक, फूलवती रजक, अरविंद सिंह जाट, बृजेंद्र सिंह रावत ओर अनिल पाठक के खिलाफ पुलिस ने धारा 420,467,468 और 471 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Baba Balaknath Big Statement: बालकनाथ नहीं बनेंगे राजस्थान के सीएम! अटकलों पर विराम लगाते हुए कह दी ऐसी बात
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें