Gwalior News: फेमस टूरिस्ट गाइड ने किले से कूदकर की आत्महत्या, सामने आई हैरान करने वाली वजह

Famous tourist guide kalu committed suicide फेमस टूरिस्ट गाइड ने किले से कूदकर की आत्महत्या, सामने आई हैरान करने वाली वजह

  •  
  • Publish Date - June 27, 2023 / 11:30 AM IST,
    Updated On - June 27, 2023 / 11:31 AM IST

Famous tourist guide kalu committed suicide

ग्वालियर। शहर में फेमस टूरिस्ट गाइड कालू (Famous tourist guide Kalu) ने किले से कूदकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि कालू (Famous tourist guide Kalu) नशे की गिरफ्त में था… उसे स्मैक का नशा करने की लत लग गई थी। हालांकि कालू के भाई और माँ ने कालू की हत्या किए जाने का आरोप किले पर मौजूद अन्य टूरिस्ट गाइडों पर लगाया है। पुलिस ने कालू की लाश को किले की तलहटी से बरामद किया और उसे तत्काल पोस्टमार्टम हाउस भेजा।

Read More: टाउनशीप में दो दिन होगी पानी की किल्लत, इस वजह से बंद रहेगी सप्लाई 

कालू को था 8 विदेशी भाषाओं का ज्ञान

पुलिस का कहना है कि आसपास की गई प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि कालू (Famous tourist guide Kalu) नशे का आदी था। स्मैक के नशे में ही उसने किले से कूदकर खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। दरअसल, कालू (Famous tourist guide Kalu) बेहद होनहार टूरिस्ट गाइड था। कालू को इंग्लिश, इटालियन फ्रेंच, स्पेनिश,जर्मनी, जैसी 8 विदेशी भाषाओं का ज्ञान था। कालू (Famous tourist guide Kalu) सिर्फ पांचवी कक्षा तक स्कूल में पढ़ा था, लेकिन फिर भी उसकी विदेशी भाषाओं पर अच्छी खासी पकड़ थी।

Read More: पीएम मोदी ने भोपाल को दी बड़ी सौगात, 5 वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी 

विदेशियों की पहली पसंद था कालू

टैलेंटेड गाइड कालू विदेशियों की पहली पसंद था। कालू (Famous tourist guide Kalu) प्रदेश का एकमात्र ऐसा गाइड था जो बिना हाई क्वालिफिकेशन के अपने टैलेंट के माध्यम से विदेशी भाषाओं का ज्ञान सीख गया था। परिजनों की माने तो शायद कालू का यह टैलेंट ही उसकी जान का दुश्मन बन गया। अन्य टूरिस्ट गाइड कालू से जलन रखने लगे, उसे ग्वालियर के किले पर गाइड का काम भी नहीं करने दे रहे थे। परिजनों ने भी कालू के नशे का आदि होने की बात स्वीकार की है, लेकिन उनका कहना है कि कालू ने लंबे समय से नशे को छोड़ दिया था।

Read More: ICC World Cup 2023: इंतजार की घड़ी खत्म, ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आज हो सकता है ऐलान, जानें क्या-क्या है संभावना 

वह अब वापस सामान्य जिंदगी जी रहा था, लेकिन किले के अन्य टूरिस्ट गाइड उसे काम नहीं करने दे रहे थे। कल रात का कालू (Famous tourist guide Kalu) किले पर ही था, उसने अपनी मां और भाई के साथ खाना खायाऔर  रात 11:00 बजे घूमने की कहकर घर से बाहर निकल गया। उसके बाद सुबह उसकी किले की तलहटी में लाश पड़ी हुई थी। फिलहाल उसकी मौत की असली वजह क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। IBC24 से नासिर गौरी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें