India vs Bangladesh Match Update in Gwalior

India vs Bangladesh Match Update in Gwalior : क्रिकेट में राजनीति की एंट्री..! क्या हो पाएगा ग्वालियर में India vs Bangladesh का मैच? हिंदू संगठन ने जताई नाराजगी

ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश के क्रिकेट मैच पर हिंदू महासभा का बड़ा एलान किया है!India vs Bangladesh Match Update in Gwalior

Edited By :   |  

Reported By: Nasir Gouri

Modified Date:  August 14, 2024 / 09:23 PM IST, Published Date : August 14, 2024/9:19 pm IST

ग्वालियर। India vs Bangladesh Match Update in Gwalior : एक तरफ ग्वालियर में 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच टी-20 कप मिलने पर खुशियां मनाई जा रही थी। तो वहीं मैच के विरोध में हिंदू महासभा कूद आयी है। ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश के क्रिकेट मैच पर हिंदू महासभा का बड़ा एलान किया है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा है। बांग्लादेश की टीम को ग्वालियर में क्रिकेट नहीं खेलने देंगे। क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं हो रही है, मंदिर तोड़े जा रहें हैं। वहीं ग्वालियर के पूर्व बीजेपी सांसद ने कहा है, खेल को खेल रहने दो। इसमें राजनीति मत लाओ।

read more : डॉक्टर छात्रा से रेप और मर्डर पर राहुल गांधी का ट्वीट, अस्पताल और ममता के स्थानीय प्रशासन पर उठाए गंभीर सवाल 

14 साल बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच

India vs Bangladesh Match Update in Gwalior : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में 14 साल बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच मिलना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। यह अंतरराष्ट्रीय मैच शंकरपुर स्थित  माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह टी-20 मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह ग्वालियर के लिए बेहद खुशी का पल है। जिसकी जानकारी ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन यानी के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने IBC24 से के जरिए मीडिया से सजा की है। साथ ही बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद कहा है।

ग्वालियर के नए स्टेडियम में 40 दिन पहले एमपीएल का आयोजन किया था। एमपीएलए ने पूरे प्रदेश में खूब सुर्खियां बटोरी थी। एमपीएल की शुरुआत के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी ग्वालियर आए थे। उनसे महानआर्यमन ने ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय मैच की मांग की थी। वहीं अब मैच को लेकर हिंदू महासभा विरोध में खड़ी हो गयी है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने ऐलान किया है। बांग्लादेश की टीम को ग्वालियर में क्रिकेट नहीं खेलने देंगे। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं हो रही है, मंदिर तोड़े जा रहें हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 दिन का समय देते हैं। यदि ग्वालियर में बांग्लादेश का मैच होता है तो इससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ेगा।

खेल में राजनीति की एंट्री

हिंदू महासभा के विरोध के बाद कांग्रेस ओर बीजेपी में भी राजनीति देखने को मिल रही है। ग्वालियर के पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर का कहना है। बांग्लादेश हमारा मित्र देश है। लेकिन वहां क्या चल रहा है, ये अलग विषय है। लेकिन खेल-खेल होता है, खेल में राजनीति नही होती है। बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री से नरेंद्र मोदी जी ने बात की थी। हिदूंओं की रक्षा, धर्म स्थलों की रक्षा के लिए बात की थी, अब पहले से वहां हालत सुधर रहे है। वहीं कांग्रेस बीजेपी को निशाने पर ले रही है।

 

बहरहाल ग्वालियर में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2010 में खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने करियर का पहला दोहरा शतक लगाकर यादगार बना दिया था। इस ऐतिहासिक मैच के बाद ग्वालियर के क्रिकेट प्रेमियों को पुन: रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। वैसे ये किक्रेट मैच ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोशिशों के बाद संभव हुआ है। लेकिन अब इस पर संकट के बादल है। ऐसे में देखना होगा, कैसे ये मैच संकटों के बादल से उभरता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp