Mantri Pradhuman Singh Tomar ne scindia ko kiya dandwat pranam: ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की याद में आज ग्वालियर में मैराथन का आयोजन की गई। सीनियर वर्ग के लिए आयोजित मैराथन 2023 में शहर के और देश के अलग अलग शहरों से आये धावकों ने जोश के साथ हिस्सा लिया। इसी के साथ ही फिल्म एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी इस रेस में भाग लिया। इस रेस में शामिल होने के लिए प्रदेश के उर्जांत्री भी पहुंचे थे लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Mantri Pradhuman Singh Tomar ne scindia ko kiya dandwat pranam: दरअसल, MLB कॉलेज में मैराथन सम्मान समारोह मंच पर मंत्री तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की चरण वंदना की। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया के पैरों में सिर रखकर दंडवत प्रणाम किया जिसके बाद पैरों में माथा रखकर नमन कर रहे प्रदुम्न को सिंधिया ने उठाकर गले लगाया। वहीं प्रद्युम्न सिंह तोमर के अभिवादन का तरीका देखकर एक्ट्रेस महिमा चौधरी हैरान रह गईं। इसके बाद सिंधिया ने महिमा चौधरी से प्रद्युम्न सिंह तोमर का परिचय कराया।
ये भी पढ़ें- सड़क पर उतरे सफाईकर्मी, विरोध प्रदर्शन कर निगम का किया घेराव, इस चीज की कर रहे मांग
ये भी पढ़ें- सर्दी-बुखार को न करें नजरअंदाज, कोरोना के बाद जान ले रहा H3N2 वायरस, अब तक 6 की मौत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CM Dr. Mohan Yadav Ka Janta Darbar : अब सीएम…
3 hours agoCM Janata Darbar: नए साल में इस दिन से जनता…
3 hours ago