Pradyuman Singh Tomar Donated Donation Money

Gwalior News: जनता से लिया 1-1 रुपए का चंदा, मंत्री ने किया दान, कहा जनता का पैसा जनता के लिए, जानें क्या होगा इस पैसे का

Pradyuman Singh Tomar Donated Donation Money प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने चुनाव लड़ने के लिए जनता से 1 रुपए का चंदा लिया था

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2023 / 04:00 PM IST
,
Published Date: November 28, 2023 4:00 pm IST

Pradyuman Singh Tomar Donated Donation Money: ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के दौरान ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह तोमर अपनी विधानसभा क्षेत्र में हर घर-घर से 1-1 रुपये चंदा लेते हुए नजर आए थे। चुनावी जनसंपर्क के दौरान मंत्री तोमर ने एक-एक रुपए जनता से लिए थे और कहा था कि इसके जरिए ही वह चुनाव लड़ेंगे। क्योंकि ये चुनाव जनता का है। ऐसे में मतदान होने के बाद अब मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर हजीरा सिविल को चंदे में मिली राशि में से बचे हुए 50 हजार रुपये सिविल हॉस्पिटल प्रबंधन को दिए। ताकि उस राशि का उपयोग अस्पताल के काम आ सके।

Pradyuman Singh Tomar Donated Donation Money: ये राशी अस्पताल प्रबंधन को चेक के जरिए दी गई। इसे लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि वह ग्वालियर विधानसभा के सेवक हैं और जनता उनकी भगवान है। जनता ने हीं उनको इस बार चुनाव लड़ाया है और इससे पहले भी चुनकर विधायक और मंत्री बनाया है। ऐसे में जनता की दी हुई रकम का जनता के हित में ही उपयोग हो। इस सोच को लेकर चंदे की बची हुई राशि सिविल अस्पताल को दी है।

Pradyuman Singh Tomar Donated Donation Money: गौरतलब है कि चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर घर-घर से ₹1 रुपए चंदे के रूप में चुनाव लड़ने के लिए ले रहे थे। उस दौरान कांग्रेस ने उन पर जमकर निशाना साधा था। लिहाजा आज जब उस चंदे की राशि में से सिविल अस्पताल को रुपए दिए हैं उसको लेकर मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने साफ कहा है कि वह आरोप प्रत्यारोप पर भरोसा नहीं रखते हैं। जनता के हित और ग्वालियर विधानसभा की सेवा के लिए वह आखरी सांस तक काम करते रहेंगे। जो लोग इस काम पर भी राजनीति करेंगे ऐसे लोगों को जवाब क्षेत्र की जनता 3 दिसंबर को देने वाली है।

ये भी पढ़ें- Tiger’s Death In MP: क्यों मर रहें है ‘टाइगर स्टेट’ के बाघ? ये बड़ी वजह आई सामने, यहां देखें कब-कब हुई बाघों मौत

ये भी पढ़ें- CM Dhami on Uttarakhand Tunnel Rescue: बस बाहर आने वाले है मजदूर, अंतिम पड़ाव में रेस्क्यू ऑपरेशन, सीएम धामी मौजूद

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers