Doctor kidnapped in broad daylight in Gwalior

Gwalior News: फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने पिस्टल अड़ाकर दिनदहाड़े किया डॉक्टर का अपहरण, उसके ही कार में बंधक बनाकर की पैसो की मांग

Gwalior News: फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने पिस्टल अड़ाकर दिनदहाड़े किया डॉक्टर का अपहरण, उसके ही कार में बंधक बनाकर की पैसो की मांगDoctor kidnapped in broad daylight in Gwalior

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2023 / 09:53 AM IST
,
Published Date: July 22, 2023 9:48 am IST

ग्वालियर: Doctor kidnapped in broad daylight in Gwalior ग्वालियर में फिल्मी स्टाइल में तीन बदमाशों ने एक डॉक्टर का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। बदमाशों ने अपनी बाइक से कार में टक्कर मारी फिर पिस्टल अड़ाकर डॉक्टर को उसकी कार में बंधक बना लिया। इसके बाद कई घंटों तक गुंडे उसे शहर में घुमाते रहे। बदमाशों ने उसे छोड़ने के लिए 40 लाख रुपए का इंतजाम करने के लिए कहा। डॉक्टर ने चार लाख रुपए देकर अपनी जान बचाई और बदमाश कार सहित उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। इसकी शिकायत डॉक्टर ने थाने पहुंचकर दी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Korea News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शख्स की मौत पर हंगामा : देरी से पहुंचे डॉक्टर तो नाराज हुए परिजन, CMHO से की झूमाझपटी

Doctor kidnapped in broad daylight in Gwalior दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के मोहन नगर निवासी डॉ.प्रमोद पहारिया अपने क्लीनिक से घर खाना खाने के लिए जा रहे थे। वह जब सुरेश नगर के लिए मुड़ रहे थे तभी बाइक उनकी कार से आ टकराई। बाइक पर तीन युवक सवार थे। डॉक्टर कुछ समझ पाता उससे पहले बाइक सवारों ने उस पर अकड़ना शुरू कर दिया। एक ने पिस्टल अड़ा दी और डॉक्टर को उनके ही कार में अपहरण कर बंधक बना लिया। पिस्टल अड़ाने वाला बदमाश ड्राइविंग सीट पर आ गया और दो बदमाश डॉक्टर के आसपास बैठ गए और गाड़ी चालू कर सड़क पर घुमात रहे।

Narsingpur News: CM शिवराज ने अपना काफिला रोक पहुंचे गरीब की झोपड़ी में, बहन को दिया खास तोहफा कहा- भाई को चाय तो पिलाओ

बदमाशों ने डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देते हुए 40 लाख रुपए की डिमांड की, लेकिन डॉक्टर के पास इतनी बड़ी रकम नहीं थी। बदमाश बाद में पैसे लेकर उसे छोड़ने के लिए तैयार हो गए तभी बदमाशों ने डॉक्टर से उसके पिता को कॉल करवाया और बताया कि कोई अभी घर आएगा उसे इतने पैसे दे देना। करीब तीन घंटे के बाद बाइक से एक युवक डॉक्टर के पिता के पास पहुंचा और कैश लेकर निकल आया।

Vidisha News: 8 वर्षीय बालक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, रिश्तेदार ने ही किया ऐसा घिनौना काम की सुनकर उड़े होश

Doctor kidnapped in broad daylight in Gwalior इसके बाद देर रात बदमाश डॉक्टर को कार में छोड़कर फरार हो गए, जिसके बाद डॉक्टर सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना बताकर शिकायत दर्ज कराई । पुलिस ने शिकायत के बाद घटना स्थल से लेकर जहां-जहां उसे घुमाया गया वहां तक के CCTV कैमरे खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें 

 
Flowers