Digvijay Singh made big allegations against PM Narendra Modi

‘मोदी जी कहते है, मैं ही खाऊंगा और मेरे लोग खाएंगे’, कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर लगाए ये बड़े आरोप

Digvijay Singh made big allegations against PM Narendra Modi बीजेपी ओर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ खुलकर मैदान में आ गयी है।

Edited By :  
Modified Date: March 26, 2023 / 12:53 PM IST
,
Published Date: March 26, 2023 12:17 pm IST

big allegations against PM Narendra Modi: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जिले ग्वालियर में राहुल गांधी के मामले में अब कांग्रेस फ्रंट फुट पर आकर बीजेपी ओर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ खुलकर मैदान में आ गयी है। आज ग्वालियर में दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर बड़े आरोप लगाएं हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि राहुल जी का कुसूर इतना है, 20 हजार करोड़ कहां से आएं, उसका वे सवाल पूछ रहे है। राहुल गांधी ने ऐसा कौन सा जुर्म कर दिया है, जिससे घबराकर मोदी जी और बीजेपी उनकी सांसदी खत्म करने के लिए पीछे लग गई।

Read more: हरियाणवी क्वीन ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, हॉटनेस देख चाचा-ताऊ के भी उड़े होश 

बीजेपी देश में रशिया और चाइना वाला लोकतंत्र चाहती

उन्होंने कहा कि मोदी जी और बीजेपी देश में रशिया और चाइना वाला लोकतंत्र चाहती है, इसलिए ऐसा कर रही है। दिग्विजय सिंह ने यही नहीं रूके बल्कि उन्होने कहा है कि 20 हजार करोड़ काले धन पर जेसिपी क्यों नहीं बनाई। मोदी के 9 साल से जुमले चल रहे है। 14 साल में भारत के लोग का जितना स्विस बैंक में पैसा जमा हुआ है, उसमें 2021 में सबसे ज्यादा स्विस बैंक में काला धन जमा हुआ है। 30 हजार करोड़ जमा हुआ है, ये प्रमाणित है।

big allegations against PM Narendra Modi: मोदी जी के कहते है न खाता हूं, न खाने दूंगा, लेकिन अब मोदी जी कहते है, मैं ही खाऊंगा और मेरे लोग खाएंगे। आप जितना प्रताड़ित करना चाहो कर लो, हम पीछे हटने वाले नही है, आपसे से सवाल पूछेंगे। ओबीसी को बीजेपी बदनाम कर रहे है, ओबीसी कभी पैसा लेकर नही भागा है, केवल मोदी से जुड़े चोरी करके भागे है। इन्हें चोर नहीं कहेंगे तो किसे कहेंगें। नेहरू गांधी परिवार कभी नहीं डरा है, RSS के लोग तो ब्रिटिश हुकूमत के साथ थे आजादी के समय, हमारी जितनी सदस्यता रद्द करनी है, कर दो, माफी नहीं मांगेंगे।

Read more: Accident: नेशनल हाईवे पर दो ट्रक आपस में भिड़े, ट्रक चालक की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर 

ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड करो…..

इसके साथ ही कल मध्य प्रदेश में बिजली वसूली के दौरान एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर दिग्विजय सिंह ने कहा है। मामू तुम्हारे राज में लाडली बहना का ये हाल है, बिजली वसूली के लिए नहाती हुई महिला का पलंग और मोटर साइकल ले जाते है। ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड करो। वहीं दिग्विजय सिंह की प्रेसवार्ता के दौरान एक पत्रकार ने उम्रदराज लोग कांग्रेस की कमान संभाले है, जो बैसाखी पर है। इस पर दिग्विजय सिंह भड़क गए। जमकर पत्रकार ओर दिग्विजय सिंह में शब्दों के बाण चले हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers