ग्वालियर।
Dengue increased in the district: मौसम के बदलते ही तरह-तरह की बीमारियां होने लगती है ऐसे में सर्दी जुकाम के साथ ही स्कीन प्रॉब्लम भी होने लगती है। इन दिनों डेंगू फिर पैर पसारने लगा है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में इन दिनों डेंगू के 37 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 998 हो गया है।
Dengue increased in the district: बता दें कि ग्वालियर के जयारोग्य और जिला अस्पताल में 148 सैंपल की जांच की गई थी। जिसमें से डेंगू के 37 नए मरीज मिले हैं जिनमें 9 बच्चों सहित 37 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं पीड़ितों में ग्वालियर जिले के 15 मरीज़ और अन्य जिलों के 22 मरीज़ शामिल है। नए मरीज मिलने से डेंगू का ये आंकड़ा बढ़कर 998 तक पहुंच गया है।
महिला का पति और ससुराल वालों पर जलाने का आरोप;…
9 hours ago