Phool Singh Baraiya Statement: कांग्रेस के बड़े दलित नेता का अपनी हार पर बड़ा बयान, बोले- पुलिस और प्रशासन ने वोटों को लूटकर BJP को जिताया... | Phool Singh Baraiya Big Statement

Phool Singh Baraiya Statement: कांग्रेस के बड़े दलित नेता का अपनी हार पर बड़ा बयान, बोले- पुलिस और प्रशासन ने वोटों को लूटकर BJP को जिताया…

Phool Singh Baraiya Big Statement: कांग्रेस के बड़े दलित नेता का अपनी हार पर बड़ा बयान, बोले पुलिस ओर प्रशासन ने वोटों को लूटकर बीजेपी को जीताया...

Edited By :  
Modified Date: June 7, 2024 / 02:31 PM IST
,
Published Date: June 7, 2024 2:31 pm IST

 Phool Singh Baraiya Big Statement: ग्वालियर। लोकसभा चुनाव में भिंड लोकसभा सीट पर कांग्रेस के बड़े दलित नेता फूलसिंह बरैया की हार हुई है। इस पर फूलसिंह बरैया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अपनी हार पर कहा कि मैं एक लाख 99 हजार वोटों से जीत रहा था, लेकिन बीजेपी को लगा, कोई भी जीते फर्क नही पड़ता। बस फूलसिंह नहीं जीतना चाहिए। इन्होनें चुनाव में बूथ कैपचरिंग की है, लोकतंत्र की हत्या की है।

Read more: NDA Meeting: चिराग पासवान ने छुए पीएम मोदी के पैर तो मोदी ने प्यार से लगाया गले, दिल छू लेने वाला वीडियो आया सामने 

बरैया ने आगे कहा कि थाना प्रभारी, SDOP, SDM ने अपने हाथों से EVM के बटन दबाएं है। मेरे एंजेटों को गाड़ी में बैठकर थाने में बंद कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन ने वोटों को लूटकर बीजेपी को भिंड में जीताया है। प्रशासन पार्टी का एंजेंट बनकर काम कर रहा था। इसके साथ ही फूलसिंह ने कहा…. मैंने कमलनाथ जी जब कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष थे तब फार्मूला दिया था। मेरी देखरेख में टिकटों का वितरण कर दो सरकार ला दूंगा। दिल्ली के नेताओं से भी बात की थी, लेकिन उनको डर लगता है, सरकार बन गयी तो हमारा क्या होगा?

Read more: Bado Badi Song Removed: यूट्यूब ने इस मशहूर सिंगर को दिया सबसे बड़ा झटका, वायरल सॉन्ग को कर दिया डिलीट, जानें वजह… 

 Phool Singh Baraiya Big Statement: कांग्रेस के नेता आज भी मुझे जूनियर मानते है…. जबकि 40 साल का अनुभव है, कांग्रेस में भले अब आया हूं कांग्रेस के नेता अच्छी बातों का अनुसरण नहीं करते हैं। आज राहुल गांधी ने संविधान को बचा लिया है, मैंने 4 बार संसद घेरी है, संविधान बचाने के लिए।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers