Gwalior crime news: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहां 15 दिन पहले हत्या को अंजाम देने वाला रिश्तेदार पुलिस की हिरासत में है। गौरतलब हे कि 15 दिन पहले परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस को सर्चिग में 9 साल के मासूम ध्रुव का कंकाल बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए मृतक बच्चे के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया।
Gwalior crime news: हैरान करने वाली बात है कि बच्चे के गुम हो जाने के बाद हत्यारे चचेरे भाई परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश कर रहा था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी चचेरे भाई ने 9 साल के ध्रुव का अपहरण कर परिजनों को चिट्ठी लिख 6 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। जो पूरी न होने पर आरोपी जितेंद्र ने मासूम को पानी में डुबाकर मार डाला। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बिजौरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- आज ही करा लें अपनी गाड़ी का टैंक फुल, बिपरजॉय के असर से आम लोगों की बढ़ने वाली है मुश्किलें, जानें कैसे
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें