Gwalior Ward 39 By-Election Counting: ग्वालियर। नगर निगम के वार्ड 39 में 9 दिसंबर को पार्षद पद के लिए उपचुनाव हुआ था। शहर के एमएलबी कॉलेज में आज सुबह 9:00 बजे मतगणना शुरू होगी। घंटे भर में मतगणना पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
वोट काउंटिंग दो राउंड में आठ टेबल पर की जाएगी। मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारी व कलेक्टर ग्वालियर रूचिका चौहान ने बुधवार को सभी तैयारियों को एक बार फिर चेक किया है। मगणना से पहले कलेक्ट्रेट में रेंडमाइजेशन किया गया। मतगणना दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर मतगणना की बारीकियां एक बार फिर सिखाई हैं, जिससे पूरी निष्पक्षता से मतगणना कराई जा सके।
वार्ड के 13 हजार 700 में से मात्र 6100 वोटर ने मतदान किया था।बता दें कि वार्ड-39 में भाजपा-कांग्रेस सहित कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से अंजली राजू पलैया और कांग्रेस से शिवानी खटीक मैदान में हैं। दोनों में आमने-सामने की टक्कर है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति राजेंद्र भी मैदान पर है। ऐसे में देखना होगा कि, पार्षद पद की कुर्सी अब किसके हाथ में आती है।
ग्वालियर वार्ड 39 उपचुनाव की मतगणना 12 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे एमएलबी कॉलेज में शुरू होगी।
उम्मीद है कि मतगणना एक घंटे के भीतर पूरी हो जाएगी।
मतगणना के तुरंत बाद परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।
वार्ड-39 में भाजपा-कांग्रेस सहित कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से अंजली राजू पलैया और कांग्रेस से शिवानी खटीक मैदान में हैं। तो वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति राजेंद्र भी मैदान पर है।
Aaj Ka Mausam : प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी..…
49 mins agoमध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर…
10 hours ago