Gwalior Ward 39 By-Election Counting

Gwalior Ward 39 By-Election Counting: नगर निगम के वार्ड नंबर 39 की मतगणना आज, बीजेपी या कांग्रेस.. किसके हाथ आएगी पार्षद की कुर्सी..?

Gwalior Ward 39 By-Election Counting: नगर निगम के वार्ड नंबर 39 की मतगणना आज, बीजेपी या कांग्रेस.. किसके हाथ आएगी पार्षद की कुर्सी..?

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 08:54 AM IST
,
Published Date: December 12, 2024 8:54 am IST

Gwalior Ward 39 By-Election Counting: ग्वालियर। नगर निगम के वार्ड 39 में 9 दिसंबर को पार्षद पद के लिए उपचुनाव हुआ था। शहर के एमएलबी कॉलेज में आज सुबह 9:00 बजे मतगणना शुरू होगी। घंटे भर में मतगणना पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read more: School Timing Change in Bhopal: राजधानी में कड़ाके की ठंड के चलते बदला गया स्कूलों का समय, जानें अब कितने बजे से लगेंगी कक्षाएं 

वोट काउंटिंग दो राउंड में आठ टेबल पर की जाएगी। मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारी व कलेक्टर ग्वालियर रूचिका चौहान ने बुधवार को सभी तैयारियों को एक बार फिर चेक किया है। मगणना से पहले कलेक्ट्रेट में रेंडमाइजेशन किया गया। मतगणना दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर मतगणना की बारीकियां एक बार फिर सिखाई हैं, जिससे पूरी निष्पक्षता से मतगणना कराई जा सके।

Read more: UPSRTC Regular Employees DA Hike News: इन कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले… नए साल से पहले सरकार ने दी बड़ी सौगात, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे

वार्ड के 13 हजार 700 में से मात्र 6100 वोटर ने मतदान किया था।बता दें कि वार्ड-39 में भाजपा-कांग्रेस सहित कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से अंजली राजू पलैया और कांग्रेस से शिवानी खटीक मैदान में हैं। दोनों में आमने-सामने की टक्कर है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति राजेंद्र भी मैदान पर है। ऐसे में देखना होगा कि, पार्षद पद की कुर्सी अब किसके हाथ में आती है।

FAQ

ग्वालियर वार्ड 39 उपचुनाव मतगणना कब और कहां हो रही है?

ग्वालियर वार्ड 39 उपचुनाव की मतगणना 12 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे एमएलबी कॉलेज में शुरू होगी।

ग्वालियर वार्ड 39 उपचुनाव मतगणना कितने समय में पूरी हो जाएगी?

उम्मीद है कि मतगणना एक घंटे के भीतर पूरी हो जाएगी।

ग्वालियर वार्ड 39 उपचुनाव के नतीजे कब घोषित होंगे?

मतगणना के तुरंत बाद परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।

ग्वालियर वार्ड 39 उपचुनाव में कौन-कौन से मुख्य प्रत्याशी हैं?

वार्ड-39 में भाजपा-कांग्रेस सहित कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से अंजली राजू पलैया और कांग्रेस से शिवानी खटीक मैदान में हैं। तो वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति राजेंद्र भी मैदान पर है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers