Gwalior News: constable's wife died

Gwalior News: हत्या या आत्महत्या…बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से गिरकर आरक्षक की पत्नी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Gwalior News: हत्या या आत्महत्या...बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से गिरकर आरक्षक की पत्नी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Edited By :   |  

Reported By: Mahendra Singh Kushwaha

Modified Date: January 24, 2025 / 04:29 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 4:29 pm IST

ग्वालियर। Gwalior News:  ग्वालियर में पदस्थ एक पुलिसकर्मी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी मल्टी के पांचवें माले से गिरने पर मौत हो गई। मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने पुलिसकर्मी पति पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच अस्पताल के बाद मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और हादसा या हत्या को लेकर जांच शुरू कर दी है।

Read More: Raipur Congress Mayor Candidate: निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, रायपुर से मेयर के लिए इन नामों पर लग सकती है मुहर, PCC चीफ दीपक बैज ने दी अहम जानकारी

दरअसल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र सागरताल चौराहे के पास स्थित सरकारी मल्टी में थाटीपुर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ दिलीप राठौर अपनी पत्नी आरती राठौर के साथ रहता हैं। तभी कल देर रात आरक्षक की पत्नी आरती राठौर सरकारी मल्टी के पांचवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों नीचे गिर गई। जिसे आसपास के लोगों की मदद से महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया जहां आरक्षक की पत्नी आरती की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Read More: CG Vidhan Sabha Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ में निकाय-पंचायत चुनाव ख़त्म होते ही शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र.. जारी हुआ नोटिफिकेशन

मामले में पहले बताया जा रहा था कि, महिला को पति आरक्षक दिलीप राठौर ने मायके जाने से रोका था जिससे नाराज होकर पत्नी ने पांचवी मंजिल पर पहुंची और नीचे छलांग लगा दी। लेकिन घटना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम के साथ महिला के मायके पक्ष के लोग भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जिसके बाद मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। मायके पक्ष का आरोप है कि, आरक्षक दिलीप राठौर ने दहेज को लेकर पत्नी आरती राठौर की पहले उसकी मारपीट की फिर उसे पांचवी मंजिल से धक्का देकर हत्या कर दी।

Read More: UP Road Accident News: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर

Gwalior News: मृतक महिला के पिता ने बताया कि, पति दिलीप द्वारा उसे 7 साल से मायके लेकर नहीं आया था। इसके साथ ही उनकी बेटी ने कल आखिरी कॉल उन्हें किया था जिसमें उसने बताया था कि, जब वह मर जाएगी तब उन्हें समझ आएगी। फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर मर्ग कायम कर मृतिका के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers