Congress MLA Viral Video: चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस विधायक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, भाजपा की कद्दावर नेत्री को हराकर आए थे सुर्खियों में | MLA Suresh Raje Objectionable video

Congress MLA Viral Video: चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस विधायक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, भाजपा की कद्दावर नेत्री को हराकर आए थे सुर्खियों में

चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस विधायक का आपत्तिनजक वीडियो वायरल, कद्दवार नेत्री को हराकर आए थे सुर्खियों में! MLA Suresh Raje Objectionable video

Edited By :  
Modified Date: August 24, 2023 / 03:55 PM IST
,
Published Date: August 24, 2023 3:04 pm IST

ग्वालियर: MLA Suresh Raje Objectionable video आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर नेता अपनी जीत करने के लिए चुनावी मैदान में कूद चुके हैं तो दूसरी ओर टिकट के लिए बड़े नेताओं के दरबार में माथा टेकने का सिलसिला भी लगातार जारी है। साथ ही नाराज नेताओं के दलबदल का दौर भी शुरू हो चुका है। लेकिन इन सब के बीच कांग्रेस विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नेताजी आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो और खबर की IBC24 पुष्टि नहीं करता है

Read More: Sherlyn Chopra new pics: वायरल हुआ शर्लिन चोपड़ा का ऐसा वीडिया, पानी के अंदर कर रही थी ये काम, देखें VIDEO

MLA Suresh Raje Objectionable video मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो विधायक सुरेश राजे का बताया जा रहा है। बता दें कि ये वही सुरेश राजे हैं, जिन्होंने 2020 उपचुनाव में डबरा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया की करीबी नेत्री इमरती देवी को हराया था। सामने आए इस वीडियो में सुरेश राजे युवक के साथ आपत्तिनजक हालत में नजर आ रहे हैं। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि ये वीडियो काफी पुराना है और चुनावी साल में एक बार फि इसे वायरल किया जा रहा है।

Read More: कका के राज म नई रहाए किसान के कर्जा, अब रेशम कीट पालन एवं मधुमक्खी पालन ल घलो मिलगे खेती के दर्जा

बता दें कि साल 2020 में उपचुनाव से पहले सुरेश राजे ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। वहीं, इमरती देवी के भाजपा में जाने के बाद कांग्रेस ने सुरेश राजे को डबरा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। सुरेश राजे ने इस चुनाव में इमरती देवी को हरा दिया था। इमरती देवी को हराने के बाद कांग्रेस पार्टी में सुरेश राजे का कद बढ़ गया था। अब देखना होगा कि आपत्तिनजक वीडियो वायरल होने के बाद उनके राजनीतिक करियर पर कितना असर होता है?

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers