Satish sikarwar on scindia and Supporter

“ग्वालियर अंचल के नेताओं की हालत पाकिस्तान के रिफ्यूजी मुस्लमान की तरह”, जानें किसने कही ये बात

Satish sikarwar on scindia and Supporter कांग्रेस MLA सतीश सिकरवार ने सिंधिया और उनके समर्थकों की पकिस्तानी रिफ्यूजी से की तुलना

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2023 / 11:04 AM IST
,
Published Date: July 31, 2023 11:02 am IST

Satish sikarwar on scindia and Supporter: ग्वालियर। मध्य प्रदेश इन दिनों वार-पलटवार का दौर जारी है। इन दिनों नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहें है। इसी कड़ी में ग्वालियर से विधायक सतीश सिकरवार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों पर जमकर निशाना साधा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने बयान में उन सभी की तुलना पाकिस्तान के रिफ्यूजी मुस्लिम से कर दी।

Satish sikarwar on scindia and Supporter: सिकरवार ने देश के बटवांरे के समय जो मुस्लिम पकिस्तान चले गए थे, उनकी स्थिति वहां रिफ्यूजी की है, कोई महत्व नही दिया जाता है। ऐसी ही स्थिति कांग्रेस से बीजेपी गए ग्वालियर अंचल के कार्यकर्ताओं की हो गई है। वहीं सरकार की स्थिति ऑरगजेंब जैसी है। लास्ट टाइम में वो लूटने में लगी हुई है, लेकिन हम उन्हें लूटने नहीं देगें।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में आज जमकर बरसेंगे बादल, इन इलाकों बारिश के साथ गिर सकती है बिजली, 24 घंटे का अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें- शादी के बाद अस्पताल पहुंच गई प्रेमिका, प्रेमी से पूछकर खा ली थी ये चीज, ऐसी हो गई थी हालत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers