पीएम मोदी पर टिप्पणी करने के मामले में बढ़ती जा रही कांग्रेस नेता की मुश्किलें, आज से शुरू होगा ट्रायल

Raja pateriya on PM modi case पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पर आज से शुरू होगा ट्रायल

  •  
  • Publish Date - July 13, 2023 / 10:14 AM IST,
    Updated On - July 13, 2023 / 10:14 AM IST

Raja pateriya on PM modi case: ग्वालियर। ग्वालियर में पूर्वमंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया की मुश्किलें आए दिन बढ़ती जा रहीं हैं। पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी के मामले में उन आरोप तय हो चुके हैं। आज इस मामले में आज ग्वालियर के एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रायल शुरू होगी। कोर्ट ने धारा 227 के आवेदन को पिछली सुनवाई में खारिज कर दिया। उन्होंने अभियोजन के आरोपों को बेबुनियाद बताया था। साथ ही, बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के आरोप लगाए थे।

Raja pateriya on PM modi case: कुछ समय पहले कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए टिप्पणी की थी। इस पर भाजपा की ओर से शिकायत की गई थी। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व मंत्री को हिरासत में लिया था। राजा पटेरिया का कहना है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। बाद में उनकी कोर्ट से जमानत हो गई थी। अब यह मामला MP, MLA (विशेष न्यायालय) में सुनवाई के लिए चल रहा है।

ये भी पढ़ें- राजधानी में इन इलाकों में आज 7 घंटे के लिए होगा पॉवर कट, जानें वजह

ये भी पढ़ें- अगस्त तक इन राशियों के जातकों पर होगी धन वर्षा, सावन में बनने जा रहा ये खास राजयोग

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें