Gwalior Chanchal Murder Case: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के थाटीपुर थाना क्षेत्र में दहेज की लालच में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि, सीसीटीवी कैमरे में शव को एंबुलेंस से ठिकाने लगाने मुरैना ले जाने की करतूत कैद हो गई थी। बता दें कि, पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद पिता की मदद से निजी एंबुलेंस का सहारा लिया और शव को मुरैना ले गया, फिर पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर महिला के शव को गांव में जला दिया।
वारदात वाली दिन का 3 मिनिट 58 सैकेंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पिता-पुत्र एंबुलेंस से शव को ठिकाने लगाते दिखे। बता दें कि, न्यू सुरेश नगर स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाले दीनू टैगोर ने 31 दिसंबर की रात ही पत्नी चंचल की हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी पत्नि को मेला ग्राउंड के पीछे इंद्रमणि नगर के समीप स्थित नाले किनारे ले गया और वहां चंचल के सिर पर भारी भरकम पत्थर से हमला किया। हमले के बाद चंचल के जमीन पर गिरते ही दीनू ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
दरअसल, पति दीनू से विवाद के बाद चंचल मायके जा रही थी। मिली जामकारी के मुताबिक, घटना स्थल से हीदीनू ने अपने पिता जरदान सिंह को कॉल किया और फिर सबूत मिटाने के लिए रात में ही पति ने अपनी पत्नी के शव को ग्वालियर से एंबुलेंस से मुरैना स्थित पुश्तैनी गांव कैमाराकलां ले जाकर उसका रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार भी कर दिया। इतना ही नहीं उसकी अस्थियां भी चंबल नदी में ले जाकर बहा दीं। इधर, किसी को शक न हो इसलिए आरोपी पति ने थाटीपुर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई।
इधर, युवती के परिजनों को कुछ शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की और अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई। जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी पति दीनू जाटव को पकड़ कर जब सख्ती दिखाई तो दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। फिलहाल आरोपी पिता – पुत्र पुलिस की हिरासत में है। वहीं, पुलिस आरोपी एंबुलेंस संचालक की तलाश कर रही है।