20 workers join BJP: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले नेताओं का दल बदल का दौर जारी है। पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी का दामन थाम रहें है। पार्टी को मजबूत करने के लिए नेताओं की तरफ से पार्टी में सदस्यता दिलाई जा रही है।
20 workers join BJP: ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर विधानसभा के 20 कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान शिवपुरी के जिलामंत्री किशन सिंह रावत भी मौजूद रहे। बता दें आज ही ग्वालियर में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली थी। जिसमें शइरकत करने प्रियंका गांधी पहुंची थी।
ये भी पढ़ें- करीब 33 मिनट के भाषण में प्रियंका ने कही ये बड़ी बात, सरकार बनने पर जनता को दी पांच गारंटी
ये भी पढ़ें- “मैं भी पीएम मोदी, सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में कह सकती हूं लेकिन…” प्रियंका गांधी का बड़ा बयान
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें