Bike robbed from couple returning from marriage : ग्वालियर के शादी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे दंपती से तीन लुटेरों ने गनप्वॉइंट पर बाइक लूट ली। लुटेरे उनका पीछा करते हुए आए। चंबल कॉलोनी के टर्न पर दंपती को रोका तमंचा अड़ाकर उन्हें बाइक से नीचे उतारा। चाबी छीनकर बाइक लेकर भाग गए। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के चंबल कॉलोनी गेट के सामने की है। वहीं पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगे वहीं पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल शहर के सिटी सेंटर निवासी राहुल यादव और उनकी पत्नी रात शालीमार गार्डन में शादी कार्यक्रम में आए थे। देर रात करीब 12 बजे दंपती घर वापस लौट रहा था। तभी वह चंबल कॉलोनी से होकर निकले तो यहां बाइक सवार तीन लुटेरों ने उनका पीछा कर उन्हें घेर लिया और एक बदमाश ने बंदूक निकालकर उनके समाने तान दी। राहुल और उनकी पत्नी को गोली मारने की धमकी देकर उनकी बाइक छीनकर बदमाश भाग गए। दंपती लूटपाट से सहम गए।
कुछ देर तो उन्हे समझ में नहीं आया कि उनके साथ क्या हुआ। फिर पैदल थाटीपुर थाने पहुंचकर घटना बताई। जिसके बाद पुलिस ने लूट की बात सुन सकते में आ गई और बदमाशों को पकड़ने के लिए घटनास्थल से लेकर आसपास इलाके छाने। लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए। फिलहाल पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Bike robbed from couple returning from marriage : शादी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे दंपती से तीन लुटेरों ने गनप्वॉइंट पर बाइक लूट ली। लुटेरे उनका पीछा करते हुए आए। चंबल कॉलोनी के टर्न पर दंपती को रोका तमंचा अड़ाकर उन्हें बाइक से नीचे उतारा। चाबी छीनकर बाइक लेकर भाग गए। घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के चंबल कॉलोनी गेट के सामने की है। वहीं पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की लेकिन पुलिस के हाथ नहीं लगे वहीं पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
#JanKarwan उज्जैन से..
आज शाम 5 बजे देखिए, सिर्फ #IBC24 पर… #Ujjain | #MadhyaPradesh | #MPNews | #JanKarwan | @deepak_j_yadav pic.twitter.com/1BQZ2YWpEu
— IBC24 News (@IBC24News) May 29, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें