Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,ग्वालियर।illegal Liquor Seized: ग्वालियर पुलिस ने शराब तस्कर को कार सहित अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार से अवैध 36 पेटी बीयर और शराब जब्त की है। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर नई साल के जश्न के मौके पर अवैध शराब को खपाने ले जा रहा था। वहीं पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। दरअसल, जनकगंज थाना पुलिस के द्वारा लक्ष्मीगंज चौराहे पर वाहन चेकिंग पॉइंट लगा हुआ था। तभी पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि भारी मात्रा में एक शराब तस्कर अवैध शराब को लेकर जा रहा है।
वहीं इस सूचना पर पुलिस ने कारो की चेकिंग करना शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान एक कार पुलिस को आती दिखी। जिसके चालक के द्वारा पुलिस को देख वापस मुड़कर भगाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे भगाने से पहले ही कार सहित दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने पुलिस को अपना नाम नवल कुशवाह निवासी माधवगंज का होना बताया जब पुलिस ने उसकी कार की तलाशी ली तो कार के अंदर 36 पेटी बियर और शराब रखी हुई थी। जिसे पुलिस ने तत्काल कार सहित जब्त कर लिया और आरोपी को थाने ले आए।
illegal Liquor Seized: पुलिस का कहना है कि नई साल के जश्न को लेकर आरोपी इस अवैध शराब को खपाने के लिए ले जा रहा था। लेकिन आरोपी ने यह नहीं बताया कि वह यह अवैध शराब कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था। जिसे लेकर पुलिस उससे पूछताछ में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
IPS promotion list: नए साल से पहले 9 IPS अफसरों…
10 hours agoMP News : Morena में युवक की पिटाई। Datia में…
15 hours ago