Airport Terminal Inaguration: एक ही दिन 16 एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी.. ग्वालियर एयरपोर्ट की ये खासियत जानकर रह जायेंगे हैरान

  •  
  • Publish Date - March 7, 2024 / 01:14 PM IST,
    Updated On - March 7, 2024 / 01:16 PM IST

ग्वालियर: राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुई नई एयरटर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ग्वालियर में इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसी को लेकर आज ग्वालियर में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर की कलेक्ट्रेट में एक बड़ी बैठक प्रशासनिक अफसरों ओर मंत्रियों के साथ की है।

Dr Ganesh Baraiya News: ये हैं Dr गणेश.. महज 3 फुट के MBBS डॉक्टर.. रिजेक्ट हुए तो कोर्ट गए, मिली कामयाबी..

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है, 10 मार्च को देश में 16 नए एयरपोर्ट का उद्घाटन होने जा रहा है। इस दिन मध्य प्रदेश में ग्वालियर एवं जबलपुर दो विमानतलो का शिलान्यास किया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 18 हजार करोड़ के सभी विमानतलों का उद्घाटन करेंगे।

ग्वालियर का विमानतल देश में सबसे कम समय में तेयार होने बाला विमानतल है। 75 वर्षों में सबसे कम समय में बनने का रिकॉर्ड है, यह विमानतल हेरिटेज लोक में तैयार हुआ है जिसमें संस्कृति और ग्वालियर की प्राचीन इतिहास का एक संपूर्ण दृष्टिकोण भी होगा।

दरअसल 10 मार्च को नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट परिसर में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव,केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई अन्य जन प्रतिनिधि शामिल होंगे, एयरपोर्ट मैनेजमेंट करीब 25 हजार लोगों के शामिल होने के अनुमान के हिसाब से तैयारी कर रहा है, इसके लिए तीन आलग अलग डोम तैयार किये जा रहे हैं।

Read More: Durg Murder News: गनियारी में दादी-पोती की धारदार हथियार से हत्या.. SP मौके पर.. ये नजारा देखकर पुलिस भी चौंक गई..

आपको बता दें कि करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर एयरपोर्ट की ये नई एयरटर्मिनल बिल्डिंग तैयार हुई है , बताया जा रहा है कि देश में तैयार किसी भी हवाई अड्डे में बनने वाली किसी भी बिल्डिंग की तुलना में ग्वालियर एयरपोर्ट की नई सबसे कम समय में बनकर तैयार हुई है, खास बात ये है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया की विशेष निगरानी में बनकर तैयार हुई नई बिल्डिंग में इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिलेगा। एयरपोर्ट का विस्तार इस बात को ध्यान में रखकर किया गया है कि अब से ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़े विमान भी खड़े हो सकेंगे, यहाँ एयरोब्रिज तैयार किये गए हैं बड़े विमान इसके पास खड़े होंगे और यात्री एयरोब्रिज के माध्यम से सीधे विमान से जा सकेंगे। आपको बता दें कि ग्वालियर इस समय दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई और अयोध्या से सीधा जुड़ा है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें