Petitioner Ganesh: ग्वालियर। ग्वालियर में गणेश जी का एक बड़ा ही प्रसिद्ध है। जहां भगवान गणेश को अर्जी वाले गणेश जी के नाम से पुकारा जाता है। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां जो भी अपनी अर्जी लगाता है, उसकी मनोकामना ज़रुर पूरी होती है। यहां तक कि कुंवारे युवक-युवतियां अगर अपनी शादी के लिए अर्जी लगाएं तो उनकी भी मनोकामना पूरी होती है। वैसे गुरूवार का दिन गणेश जी के लिए खास होता है। लेकिन आज चूंकि गणेश चुतुर्थी है, तो ऐसे में सैकड़ों की संख्या में भक्तों का तांता लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज के घर विराजे श्री गणेश, परिवार सहित की पूजा अर्चना
Petitioner Ganesh: ग्वालियर शहर मे शिंदे की छावनी इलाके में साढ़े तीन सौ साल से विराजे अर्जी वाले गणेश जी के दरबार में यूं तो बच्चे-बूढ़े जवान सभी अपनी अर्जी लगाते हैं, लेकिन यहां शादी की विघ्न बाधाएं दूर करने की अर्जी लगाने लव-कपल्स खासतौर पर आते हैं। कहा जाता है कि विघ्नहर्ता उनकी इच्छा पूरी करते हैं, और ये कपल्स शादी के बाद मन्नत उतारने खास पूजा करने आते हैं।
Petitioner Ganesh: अर्जी लगाने के लिए श्रद्धालु अपने घर से या फिर वहीं मंदिर में बैठकर पहले अर्जी लिखते हैं और फिर उसे श्रीफल के साथ अर्जी वाले गणेश जी के समर्पित किया जाता है। अर्जी लगाने के बाद श्रद्धालुओ को मंदिर के चारों ओर तीन बार परिक्रमा पूरी करनी पड़ती है। जिसके बाद उनकी अर्जी स्वीकार हो जाती है। मंदिर के पुजारी के मुताबिक अर्जी वाले गणेश भगवान का ये मंदिर 350 साल पुराना है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Morena Fraud News: फिक्स रिटर्न का लालच देकर 900 से…
11 hours agoCM Dr Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने…
12 hours ago