ग्वालियर। शहर के लोगों के लिए खुशखबरी, अब चिडिय़ाघर में छह नए मेहमान आएंगे…. राजस्थान मचिया जूलॉजिकल पार्क से दो मेल (नर) और चार फीमेल (मादा) चिंकारा लाए जाएंगे। ग्वालियर चिडिय़ाघर की ओर से मादा मगरमच्छ मचिया पार्क में भेजा जाएगा। सितंबर में सेंट्रल जू अथॉरिटी की बैठक में अनुमति मिलते ही चिडिय़ाघर में मचिया जूलॉजिकल पार्क से दो मेल (नर) और चार फीमेल (मादा) चिंकारा लाए जाएंगे।
गांधी प्राणी उद्यान प्रबंधन के क्यूरेटर के मुताबिक चिडिय़ाघर में चिंकारा की कमी को देखते हुए चिंकारा लाने का प्रस्ताव बनाकर राजस्थान जोधपुर के मचिया जूलॉजिकल गांधी प्राणी उद्यान भेजा था। जहां से अनुमति देते हुए बताया गया कि मचिया पार्क के लिए आपको भी मादा मगरमच्छ देना होगा। इसके बाद दोनों उद्यानों में सहमति बनी और ग्वालियर गांधी प्राणी उद्यान व मचिया ने भी सेंट्रल जू अथॉरिटी को पत्र भेजा।
15 साल पहले तक ग्वालियर के चिडिय़ाघर में 16 चिंकारा थे। साल-दर-साल इन चिंकारा के बदले गांधी प्राणी उद्यान में टाइगर सहित अन्य वन्य प्राणियों को लाया गया। वर्तमान में चिडिय़ाघर में एक ही चिंकारा बचा 7 साल का है। वहीं, चिंकारा के आने जू चिडिया घर में आने वाले लोग भी काफी खुश है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
2 hours ago