Home » Ibc24-originals
» Gwalior News: Girl Beats Engineer with Slippers in Rest House for Teasing Him, Watch Video
Gwalior News: अस्मत पर आई बात तो रणचंडी बनी युवती! नौकरी का झांसा देकर ये काम करना चाहता था सब इंजीनियर, चप्पलों से की पिटाई
अस्मत पर आई बात तो रणचंडी बनी युवती! नौकरी का झांसा देकर ये काम करना चाहता था सब इंजीनियर, Gwalior News: Girl Beats Engineer with Slippers in Rest House for Teasing Him, Watch Video
The media could not be loaded, either because the server or network failed or because the format is not supported.
Beginning of dialog window. Escape will cancel and close the window.
End of dialog window.
ग्वालियरः Girl Beats Engineer with Slippers मध्यप्रदेश के ग्वालियर में युवती के साथ अश्लील हरकत करना PWD के एक सब इंजीनियर को महंगा पड़ गया। युवती ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि सब इंजीनियर ने युवती को नौकरी दिलाने के बहाने अपने रेस्ट हाउस में बुलाया था। इसी दौरान उसने युवती के साथ अश्लील हरकत करने लगा। इसके बाद युवती ने उसकी पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Girl Beats Engineer with Slippers मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला डबरा सिटी थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग का सब इंजीनियर युवती को काफी दिनों से नौकरी दिलाने का झांसा दे रहा था और इसी बहाने सब इंजीनियर ने युवती को डबरा सीटी थाना क्षेत्र के शासकीय रेस्ट हाउस में बुलाया। यहां वह युवती से गलत संबंध बनाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान युवती ने सब इंजीनियर की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
वीडियो में युवती कह रही है कि वह उस व्यक्ति को भाई मानती थी और उसने तो गलत फायदा उठाना चाहा, उसका जीवन बर्बाद कर दिया। वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा है और युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।